एलर्जी, अस्थमा से निपटेगी ये दवा

वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर बेरी मार्शल इस नई दवा पर काम कर रहे हैं। वह अमाशय में अल्सर पर शोध के लिए 2005 में नोबेल पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2016 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2016 04:31 PM (IST)
एलर्जी, अस्थमा से निपटेगी ये दवा

मेलबर्न, एजेंसी। एलर्जी और अस्थमा से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर। नोबेल पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ऐसी दवा विकसित कर रहे हैं जिससे रोगियों को इन बीमारियों से निजात मिल सकती है। यह दावा नए शोध में किया गया है।

वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर बेरी मार्शल इस नई दवा पर काम कर रहे हैं। वह अमाशय में अल्सर पर शोध के लिए 2005 में नोबेल पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उन्होंने नई दवा को 'इम्मबैलेंस'नाम दिया है। यह इम्यून सिस्टम की अति सक्रियता को नियंत्रित करने का काम करेगी। अभी यह विकास की प्रक्रिया में है और इसे तैयार होने में कुछ वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि कुछ महीने तक इस दवा की खुराक लेने से एलर्जी और अस्थमा को परास्त किया जा सकता है।'

मौसमी एलर्जी से बचने के उपाय हैं आसान

chat bot
आपका साथी