इम्यून कोशिकाओं से होगी कैंसर से जंग

कैंसर इम्यूनोथैरेपी के जरिये किसी दूसरे के शरीर की कोशिकाओं के सहारे कैंसर से लड़ा जा सकता है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 12:35 PM (IST)
इम्यून कोशिकाओं से होगी कैंसर से जंग

लंदन (एजेंसी)। कैंसर इम्यूनोथैरेपी की दिशा में वैज्ञानिकों को उम्मीद की नई किरण दिखी है। ताजा शोध के मुताबिक, किसी दूसरे के शरीर की कोशिकाओं के सहारे कैंसर से लड़ा जा सकता है। यह उन मामलों में कारगर होगा, जहां मरीज के शरीर की इम्यून कोशिकाएं कैंसर से नहीं ल़$ड पाती हैं।

शोध में पाया गया कि कैंसर कोशिकाओं के परिवर्तित डीएनए को स्वस्थ व्यक्ति से ली गई इम्यून कोशिकाओं से मिलाया जा सकता है। ऐसा होने से स्वस्थ इम्यून कोशिकाओं में कैंसर कोशिकाओं के प्रति इम्यून प्रतिक्रिया पैदा हो जाती है।

कैंसर से रहें सचेत

नीदरलैंड्स कैंसर इंस्टीट्यूट के टॉन शुमाकर और नॉर्वे की ओस्लो यूनिवर्सिटी के जोहान्ना ओलवियस ने इस प्रक्रिया का सफल परीक्षण किया। शोधकर्ताओं ने उधार ली हुई इम्यून कोशिकाओं के जरिए मरीज के शरीर की इम्यून कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं की पहचान में सक्षम बनाया। ऐसा होने से इम्यून सिस्टम खुद कैंसर कोशिकाओं के खिलाफ ल़$डता है और उन्हें मिटाता है। इस शोध का प्रकाशन जर्नल साइंस में किया गया है।

कैंसर को रोकने में सक्षम आंत का बैक्टीरिया

chat bot
आपका साथी