पौरुष ग्रंथी और स्तन कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले जीन

वैज्ञानिकों ने महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़े एक ऐसे जीन का पता लगाने का दावा किया है जो पुरुषों में भी पौरुष ग्रंथी के कैंसर का खतरा बढ़ा देता है।

By Edited By: Publish:Sun, 22 Apr 2012 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2012 03:24 PM (IST)
पौरुष ग्रंथी और स्तन कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले जीन

लंदन। वैज्ञानिकों ने महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़े एक ऐसे जीन का पता लगाने का दावा किया है जो पुरुषों में भी पौरुष ग्रंथी के कैंसर का खतरा बढ़ा देता है।

ब्रिटेन के 'दी रॉयल मार्सडेन एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट' और 'दी इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च' के अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि बीआरसीए। जीन वाले 11 में से एक पुरुष में 65 साल की उम्र तक पौरुषग्रंथी कैंसर होने की आशका होती है। इस अनुसंधान से पहले यह साबित हो चुका है कि बीआरसीए। जीन वाली 10 में से छह महिलाओं में स्तन कैंसर होने की आशका होती है, जबकि स्वस्थ्य महिलाओं में यह संभावना आठ के मुकाबले एक होती है।

एक पत्रिका के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस नए अध्ययन से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि जिन पुरुषों के परिवार में पहले से कैंसर का मामला है, उनमें यह दोषपूर्ण जीन मौजूद है या नहीं और काफी शुरुआती उम्र से ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सकेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी