युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया तो बेटी बोली- मर्जी से गई थी, बालिग होने पर कर लूंगी शादी

परिजनों ने एक युवक पर नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया। वहीं बेटी ने बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से गई थी। बालिग होने पर वह युवक से शादी कर लेगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 12:52 PM (IST)
युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया तो बेटी बोली- मर्जी से गई थी, बालिग होने पर कर लूंगी शादी
युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया तो बेटी बोली- मर्जी से गई थी, बालिग होने पर कर लूंगी शादी

जेएनएन, जगाधरी। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक युवक को बरी कर दिया गया है। दरअसल, लड़की के परिजनों ने युवक पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था, लेकिन लड़की ने कहा कि वह अपनी मर्जी से अपनी सहेली के यहां गई थी। वह उस लड़की से शादी करना चाहती है। इसके लिए वह खुद के बालिग होने का इंतजार कर रही है।

क्राइम अंगेस्ट वुमेन एंड चाइल्ड कोर्ट की जज पायल बंसल ने किशोरी का अपहरण के आरोपित बाल छप्पर निवासी कुलदीप को बरी करते हुए कहा कि 17 साल की उम्र में इतनी समझ आ जाती है कि किशोरी अपनी मर्जी के मुताबिक निर्णय ले सके। किशोरी ने कोर्ट में दिए बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। जब वह बालिग हो जाएगी, तो उससे शादी कर लेगी।

ये था मामला

थाना छप्पर पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर चार दिसंबर 2018 को बाल छप्पर निवासी कुलदीप के खिलाफ उसकी बेटी के अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता ने कहा कि तीन दिसंबर की रात को करीब 10 बजे कुलदीप उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शादी करना चाहती थी, इसलिए परिजनों ने दर्ज कराया झूठा केस

किशोरी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में कहा कि मां ने उससे मारपीट की थी, इसलिए वह अपनी मर्जी से अपनी सहेली के घर चली गई थी। वह बाल छप्पर निवासी कुलदीप से शादी करना चाहती थी, जिस कारण उसके परिजनों ने उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया। वह अपनी मर्जी से गई थी। फिलहाल वह नाबालिग है, जब वह बालिग हो जाएगी, तो वह उससे शादी कर लेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी