योग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

जनता पब्लिक स्कूल अलाहर में बुधवार को राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्टाफ सदस्यों ने बच्चों का फूल माला पहनाई। चार बच्चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से स्कूल में खुशी की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 07:50 AM (IST)
योग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
योग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, रादौर : जनता पब्लिक स्कूल अलाहर में बुधवार को राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्टाफ सदस्यों ने बच्चों का फूल माला पहनाई। चार बच्चों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल के चेयरमैन मुकेश शास्त्री ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया था, अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अद्वितीय प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता उत्तराखंड के टनकपुर जिले के चंपारन गांव में हुई। उसमें जनता पब्लिक स्कूल के चार बच्चों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के योगासन के लिए हुआ। अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्र योग्य, सक्षम, कौशिक तथा पायल का चयन हुआ है। मुकेश शास्त्री ने बताया कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं स्कूल में करवाई जाती हैं जिससे बच्चों का शारीरिक विकास हो सके। मौके पर स्कूल की प्रिसिपल रूबी कंबोज, कोऑर्डिनेटर अखिल कांबोज, योगा टीचर रिपी, हिताक्षी, नीरू, पूजा, मीनाक्षी, शोभा, गुरविद्र, सोनम, शिवानी, लोकेश शर्मा, अनुज, अंकुश उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी