पौधों की देखभाल करना हम सभी का दायित्व : वरयाम सिंह

हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 04:56 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
पौधों की देखभाल करना हम सभी का दायित्व : वरयाम सिंह
पौधों की देखभाल करना हम सभी का दायित्व : वरयाम सिंह

संवाद सहयोगी, रादौर : हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत, ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलविद्र कटारिया मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान सोसाइटी की ओर से पौधरोपण किया और फलदार व औषधीय पौधे लगाए।

अध्यक्ष एडवोकेट अध्यक्ष वरयाम सिंह ने कहा कि हमें पौधे लगाने ही नहीं चाहिए, बल्कि उनकी देख रेख करना भी हमारा दायित्व है। ताकि जिस मुहिम के लिए पौधारोपण किया गया, वह मुहिम पूरी हो सके। इस अवसर पर स्वच्छ भारत ग्रामीण जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलविद्र कटारिया ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर राकेश बाल्मीकि, मलकीत सिंह, सर्वजीत सिंह, गुरुमुख आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी