मर्चेंट नेवी ऑफिसर से मोबाइल स्ने¨चग के दो आरोपित काबू

डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मर्चेट नेवी के ऑफिसर से स्ने¨चग के दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को कलानौर बॉर्डर से पकड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 11:14 PM (IST)
मर्चेंट नेवी ऑफिसर से मोबाइल स्ने¨चग के दो आरोपित काबू
मर्चेंट नेवी ऑफिसर से मोबाइल स्ने¨चग के दो आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने मर्चेट नेवी के ऑफिसर से स्ने¨चग के दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को कलानौर बॉर्डर से पकड़ा गया है।

डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज जयपाल आर्य ने बताया कि टीम ने सूचना पर कलानौर बॉर्डर के पास चे¨कग की। इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। दोनों की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी कमल उर्फ भरत व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव ढीका निवासी मनव्वर के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्ने¨चग की वारदात कबूली है। यह वारदात मर्चेंट नेवी के ऑफिसर प्रदीप के साथ हुई थी।

रामपुरा निवासी प्रदीप छुट्टी पर आया हुआ था। 18 जुलाई को वह रेलवे स्टेशन से रेलवे रोड की ओर पैदल अपने घर आ रहा था। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए और उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपी दोस्त हैं। मनव्वर की बाइक पर आरोपी स्ने¨चग करते थे। इससे पहले कमल गिरोह बंदी में भी पकड़ा गया था। उस पर दो मामले बाइक चोरी की चल रहे हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है, ताकि कई अन्य मामलों का खुलासा हो सके

chat bot
आपका साथी