हनुमान मंदिर निर्माण की नींव रखी

संवाद सहयोगी प्रतापनगर विश्व हिदू परिषद की ओर से मजेहदवाला गांव में हनुमान मंदिर निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:46 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:46 AM (IST)
हनुमान मंदिर निर्माण की नींव रखी
हनुमान मंदिर निर्माण की नींव रखी

संवाद सहयोगी, प्रतापनगर : विश्व हिदू परिषद की ओर से मजेहदवाला गांव में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी गई। इस मौके पर उद्योगपति अश्वनी सिगला व सुखबीर सिंह प्रधान पंचमुखी हनुमान मंदिर मुख्य रूप से पहुंचे। उन्होंने नींव रख निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। विश्व हिदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि गांव में किसी भी देवी देवता का मंदिर नहीं था। कई दिनों से विश्व हिदू परिषद गांव में मंदिर की स्थापना के लिए कार्यरत था जिसके लिए दानी सज्जनों और धर्म प्रेमी लोगों ने मंदिर की स्थापना के लिए विश्व हिदू परिषद को दान दिया। मौके पर हरियाणा विश्व हिदू परिषद के संगठन मंत्री प्रेम शंकर, जन कल्याण समिति के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता, विश्व हिदू परिषद के विभाग अध्यक्ष जय करण, जिला अध्यक्ष आनंद कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला मंत्री राजेंद्र कुमार, अनुज कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी