खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, रादौर: मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में 23 फरवरी वार्षिक खेलकूद होगी। शुभारंभ मै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 03:01 AM (IST)
खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाया दम
खेलकूद में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

संवाद सहयोगी, रादौर: मुकंदलाल नेशनल कॉलेज में 23 फरवरी वार्षिक खेलकूद होगी। शुभारंभ मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य ज्ञानप्रकाश शर्मा करेंगे। यह जानकारी सोमवार को कॉलेज के डीपी डॉ. म¨हद्र ¨सह आलमपुर ने दी। उन्होंने बताया कि 100, 200, 400, 1500 और पांच हजार मीटर की दौड़ और लंबी और ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, रस्साकशी प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर ¨प्रसिपल सुनील गर्ग, डॉ. दीपक कौशिक, डॉ. ऋचा सिकरी, डॉ. अजायब ¨सह किरमच, प्रो. दीपक कक्कड़, प्रो. धीरज रानी, प्रो. नीतू कांबोज, प्रो. माधुरी, प्रो. नवीन भारद्वाज, प्रो. आशीष भल्ला, प्रो. डोली, प्रो. रोहित, प्रो. प्रदीप कुमार मौजूद थे। 400 मीटर दौड़ में जयश्री ने मारी बाजी

कॉलेज में सोमवार को लड़कियों की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। बीए द्वितीय वर्ष की जयश्री प्रथम, आकांक्षा द्वितीय, प्रीति तृतीय रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीपी डॉ. म¨हद्र ¨सह आलमपुर ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी