धान का भुगतान न होने के विरोध में किसानों ने की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

धान व गन्ने के बकाया भुगतान न होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) से जुड़े किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम दर्शन सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। भारी संख्या में किसान मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में इकट्ठे हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:59 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:59 AM (IST)
धान का भुगतान न होने के विरोध में किसानों ने की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन
धान का भुगतान न होने के विरोध में किसानों ने की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : धान व गन्ने के बकाया भुगतान न होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) से जुड़े किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम दर्शन सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। भारी संख्या में किसान मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में इकट्ठे हुए।

जिला प्रधान संजू गूंदियाना व प्रदेश सलाहकार मेम सिंह ने कहा कि धान की खरीद को शुरू हुए 24 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक भी किसानों को एक भी रुपया भुगतान का नहीं किया। किसानों का गन्ने का भुगतान भी बकाया है। किसान पहले ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। समय पर भुगतान न होने के कारण परेशानी और बढ़ गई। यदि किसान अपनी आवाज उठाता है तो सरकार दबाने का प्रयास करती है। यह लिया निर्णय

यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 अक्टूबर को दशहरे के दिन पूरे हरियाणा में प्रधानमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। यमुनानगर में अनाज मंडी गेट के सामने किसान प्रदर्शन करेंगे। नारायणगढ़ में किसानों पर दर्ज 302 का मुकदमा रद करने की मांग को लेकर 29 तारीख को अंबाला के मोहड़ा अनाज मंडी में प्रदेशभर के किसानों की महापंचायत होगी। इसको कामयाब बनाने के लिए किसानों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

इस मौके पर जगाधरी ब्लॉक प्रधान कृष्णपाल, जिला सचिव कश्मीरी लाल, युवा जिला प्रधान संदीप टोपरा, युवा जिला महासचिव सतनाम संधु, छछरौली ब्लॉक प्रधान राजकुमार जगाधरी युवा ब्लॉक प्रधान संदीप, मनदीप रोड छप्पर, गोल्डी पप्पल, विकास जठलाना व अन्य उपस्थित थे। 409681 मीट्रिक टन धान की खरीद

जिले की अनाज मंडियों में अब तक 409681 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 409538 मीट्रिक टन, मूछल 21 मीट्रिक टन तथा पूसा-1509 किस्म का 122 मीट्रिक टन धान शामिल है। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले नियंत्रक विभाग ने 226337 मीट्रिक टन, हैफेड ने 108161 मीट्रिक टन, हरियाणा भंडारण निगम ने 75040 मीट्रिक टन तथा मीलर्स व डीलर्स ने 143 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। बिलासपुर अनाज मंडी में 31700 मीट्रिक टन, छछरौली में 49380 मीट्रिक टन, गुमथला राव में 4611 मीट्रिक टन, जगाधरी में 58003 मीट्रिक टन, जठलाना में 3398 मीट्रिक टन, खारवन में 7997 मीट्रिक टन, प्रताप नगर में 84305 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर में 69452 मीट्रिक टन, रादौर अनाज मंडी में 40708 मीट्रिक टन, रणजीतपुर में 17452 मीट्रिक टन, रसूलपुर में 13591 मीट्रिक टन, साढौरा अनाज मंडी में 28390 मीट्रिक टन तथा यमुनानगर अनाज मंडी में 694 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी