गेहूं का उठान न होने से मिल मालिक परेशान

राइस मिल से गेहूं का उठान न होने से मिल मालिक परेशान है। हैफेड के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण हरियाणा राइस एंड जनरल मिल्स में 72 हजार गेहूं के कट्टों को रखा गया था। छह माह में 50 हजार कट्टों का ही उठान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 07:45 AM (IST)
गेहूं का उठान न होने से मिल मालिक परेशान
गेहूं का उठान न होने से मिल मालिक परेशान

संवाद सहयोगी, साढौरा : राइस मिल से गेहूं का उठान न होने से मिल मालिक परेशान है। हैफेड के पास पर्याप्त जगह न होने के कारण हरियाणा राइस एंड जनरल मिल्स में 72 हजार गेहूं के कट्टों को रखा गया था। छह माह में 50 हजार कट्टों का ही उठान किया है। बाकि 22 हजार गेहूं के कट्टे कच्चे शेड पर ही पड़े हैं। राइस मिल मालिक सुरजीत भाटिया ने बताया कि धान का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन मिल में गेहूं के कट्टों का उठान न होने से धान की फसल को रखने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी