सब-वे के निर्माण के चलते आज और कल रेल यातायात रहेगा बाधित

सहारनपुर-अंबाला रेलवे लाइन पर सरसावा-कलानौर रेलवे स्टेशन के बीच दो लो हाइट सब-वे के निर्माण के चलते 8 दिसंबर को रेल यातायात बाधित रहेगा। करीब और घंटे के ब्लॉक के चलते कई गाड़ियों को आंशिक रूप से रद किया गया है जबकि कई के रूट को बदला गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:20 AM (IST)
सब-वे के निर्माण के चलते आज और कल रेल यातायात रहेगा बाधित
सब-वे के निर्माण के चलते आज और कल रेल यातायात रहेगा बाधित

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सहारनपुर-अंबाला रेलवे लाइन पर सरसावा-कलानौर रेलवे स्टेशन के बीच दो लो हाइट सब-वे के निर्माण के चलते 8 दिसंबर को रेल यातायात बाधित रहेगा। करीब और घंटे के ब्लॉक के चलते कई गाड़ियों को आंशिक रूप से रद किया गया है, जबकि कई के रूट को बदला गया है।

अंबाला के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह नौ बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक रेलवे लाइन पर सब-वे का निर्माण होगा। इस कारण ट्रेन संख्या 64502 अंबाला- सहारनपुर पेसेंजर 8 दिसबर को रद किया गया है, जबकि ट्रेन संख्या 54541 मेरठ-अंबाला पैसेंजर, ट्रेन संख्या 54540 अंबाला-निजामुद्दीन पेसेंजर यात्रा अंबाला-सहारनपुर, ट्रेन संख्या 54304 कालका से शुरू होने वाली दिल्ली यात्रा अंबाला-दिल्ली के बीच 8 दिसंबर को आंशिक रूप से रद रहेगी। ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस यात्रा 7 दिसंबर को सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच, ट्रेन संख्या 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस यात्रा 8 दिसंबर को चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच, ट्रेन संख्या 54539 निजामुद्दीन-अंबाला पेसेंजर 8 दिसंबर सहारनपुर-अंबाला के बीच, ट्रेन संख्या 64513 सहारनपुर-नांगलडैम पेसेंजर 8 दिसंबर को सहारनपुर-अंबाला के बीच, ट्रेन संख्या 12054 अमृतसर- हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अंबाला-हरिद्वार के बीच, ट्रेन संख्या 12053 हरिद्वार- अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस 8 दिसंबर को हरिद्वार-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद रहेंगी।

इन गाड़ियों का रूट बदला

ट्रेन संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली-पानीपत-अंबाला के रास्ते की जाएगी, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अंबाला-पानीपत-दिल्ली-हापुड़-मुरादाबाद होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर यात्रा 7 दिसंबर को मुरादाबाद-हापुड़- दिल्ली-पानीपत-अंबाला के रास्ते निकाली जाएगी। ट्रेन संख्या 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अंबाला-पानीपत-दिल्ली-हापुड़- मुरादाबाद होकर जाएगी। ट्रेन संख्या 12588 जम्मूतवी- गोरखपुर एक्सप्रेस 7 दिसंबर को अंबाला-पानीपत-दिल्ली-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते जाएगी।

chat bot
आपका साथी