भाषण प्रतियोगिता में एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल का पार्थ छाया

भाषण प्रतियोगिता केटेगरी ए में पार्थ चड्डा (एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल यमुनानगर) ने प्रथम समदिशा (प्रताप पब्लिक स्कूलकरनाल) ने द्वितीय अर्शिया (बीसीएम स्कूल लुधियाना ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 04:50 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 04:50 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल का पार्थ छाया
भाषण प्रतियोगिता में एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल का पार्थ छाया

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी की ओर से अंत: विद्यालय राष्ट्रीय-स्तरीय प्रतियोगिता डॉ. अमृतलाल सहगल मेमोरियल ट्राफी का का आयोजन आनलाइन डिजिटल टेक्नोलॉजी से हुआ। प्रतिस्पर्धा में अलग-अलग विषयों पर भाषण, स्लोगन और निबंध-लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता केटेगरी ए में पार्थ चड्डा (एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल, यमुनानगर) ने प्रथम, समदिशा (प्रताप पब्लिक स्कूल,करनाल) ने द्वितीय, अर्शिया (बीसीएम स्कूल, लुधियाना ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अर्जुन अग्रवाल, मिनंकल और अदीति पाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए। भाषण प्रतियोगिता केटेगरी बी में मेनाक (प्रताप पब्लिक स्कूल,करनाल) ने प्रथम, चिराग लाम्बा (एमएलएन पब्लिक स्कूल, यमुनानगर) ने द्वितीय , अक्षत आर्य (एसडी मॉडल पब्लिक स्कूल, यमुनानगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीनल बजाज, मानवी कांबोज और रुजल बेनीवाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।

स्लोगन प्रतियोगिता प्रतियोगिता केटेगरी ऐ में तनीषा (स्वामी विवेकानंद स्कूल, यमुनानगर) ने प्रथम, खुशमीत कौर(सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल , जगाधरी) ने द्वितीय , अन्वे सिंह (दिल्ली पब्लिक स्कूल, यमुनानगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जतिन बजाज, भूमिका और अमीषा सिन्हा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए। स्लोगन प्रतियोगिता केटेगरी बी में हिमांशु सैनी (सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी) ने प्रथम, मनप्रीत (इंडियन पब्लिक स्कूल, जगाधरी) ने द्वितीय, कीर्ति (एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनिका मेहंदीरत्ता, आशीष और यशिता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी