पंचायत ने पुलिस बल की मौजूदगी में तुड़वाया निर्माण, लोगों में रोष

खंड के गांव रतौली में ग्राम पंचायत ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को निर्माण पर जेसीबी चलवा दी। पंचायत का कहना है कि कुछ लोगों ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस जमीन पर बने कमरे को तोड़ा गया है वो उनकी अपनी जमीन पर बना हुआ था। गांव का सरपंच उनसे रंजिश रखता है इसलिए उसने उनके कमरे तो तुड़वा दिया। पंचायत पहले भी दो बार जमीन की निशानदेही करवा चुकी है लेकिन दोनों ही बार किसी तरह का अवैध कब्जा नहीं पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:15 PM (IST)
पंचायत ने पुलिस बल की मौजूदगी में तुड़वाया निर्माण, लोगों में रोष
पंचायत ने पुलिस बल की मौजूदगी में तुड़वाया निर्माण, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, साढौरा : खंड के गांव रतौली में ग्राम पंचायत ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को निर्माण पर जेसीबी चलवा दी। पंचायत का कहना है कि कुछ लोगों ने गांव की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि जिस जमीन पर बने कमरे को तोड़ा गया है वो उनकी अपनी जमीन पर बना हुआ था। गांव का सरपंच उनसे रंजिश रखता है इसलिए उसने उनके कमरे तो तुड़वा दिया। पंचायत पहले भी दो बार जमीन की निशानदेही करवा चुकी है लेकिन दोनों ही बार किसी तरह का अवैध कब्जा नहीं पाया गया।

गांव रतौली निवासी नाथूदीन व अली अहमद ने बताया कि गांव में उनकी घर के पास ही डेढ़ एकड़ जमीन है। उनका इस जमीन पर कब्जा है। लेकिन गांव का सरपंच उनसे काफी समय से रंजिश रखता है। वह बार-बार उनके काम में विघ्न डालता है। सोमवार को सरपंच साढौरा एसएचओ सुभाष चंद, पंचायत सेक्रेटरी ब्रह्म प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उनकी जमीन पर बने कमरे को जेसीबी से तोड़ने लगे। उन्होंने मामला कोर्ट में होने की बात भी कही लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और वहां बना कमरा तोड़ दिया। नाथूदीन व अली अहमद का कहना है कि पंचायत व अफसरों ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। इस जमीन पर स्टे था। वे इस मामले को अदालत में लेकर जाएंगे। चार लोगों से जमीन मुक्त करवाई : सरपंच

गांव रतौली के सरपंच रफी मोहम्मद का कहना है कि गांव में स्कूल के सामने बने रास्ते पर नाथूदीन समेत चार लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। गत 15 सितंबर को निशानदेही लेकर पीडब्ल्यूडी ने वहां नाला बनाने काम शुरू किया था। लेकिन नाथूदीन ने 24 सितंबर को कोर्ट में केस कर काम रूकवा दिया। नाथूदीन ने कहा कि पंचायत उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है। लेकिन पंचायत ने कोर्ट में जवाब दिया कि पंचायत उसकी जमीन पर कब्जा नहीं कर रही। पंचायत केवल अपनी जमीन को खाली करवा रही है। पंचायत ने केवल अपनी जमीन को खाली करवाया है। मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। प्रशासन के आदेश पर लिया कब्जा : बीडीपीओ

बीडीपीओ साढौरा मार्टिना महाजन का कहना है कि ग्राम पंचायत ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। कोर्ट के आदेशों की किसी ने अवहेलना नहीं की है। प्रशासन के आदेशों पर अवैध कब्जा हटाया गया है। जिस जमीन पर बने निर्माण को तोड़ा वो पंचायती जमीन पर था। इस जमीन पर कोर्ट से स्टे नहीं है। सभी कागजात जांचने के बाद ही कार्रवाई की है। छह इंच जगह छोड़ कर कार्रवाई की : ब्रह्म प्रकाश

पंचायत सेक्रेटरी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि जिस जमीन का मामला कोर्ट में है उससे छह इंच जगह छोड़ कर अवैध कब्जा हटाया गया। ताकि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना न हो। जमीन खाली करवा कर पंचायत को सौंप दी है।

chat bot
आपका साथी