हमारा खान-पान और जींस दोनों ही मोटापे का कारण : डॉ. जम्मू

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मोटापा पूरे भारत में अपनी जड़े फैला चुका है। मोटापा एक खतरन

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jul 2016 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 07:52 PM (IST)
हमारा खान-पान और जींस दोनों ही मोटापे का कारण : डॉ. जम्मू

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

मोटापा पूरे भारत में अपनी जड़े फैला चुका है। मोटापा एक खतरनाक बीमारी है। जिसके साथ-साथ शुगर, हाई कोलेस्ट्रोल, खर्राटे, बांझपन आदि बीमारियां भी हो रही है। मोटापे का कारण खाना-पीना, रहन सहन व हमारे जींस भी है। यह जरूरी नहीं की ज्यादा खाने वाले ही मोटापे का शिकार होते हैं बल्कि बहुत सारे लोग कम खाकर व व्यायाम करने के बावजूद मोटापे का शिकार हो रहे हैं। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व जम्मू अस्पताल जालंधर द्वारा संयुक्त रूप से जगाधरी में आयोजित सेमिनार में डॉ. जीएस जम्मू ने दी। जम्मू अस्पताल जालंधर के डॉ. जीएस जम्मू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इससे पहले सीएमओ डॉ. रमेश कुमार ने उनका स्वागत किया गया।

डॉ. जीएस जम्मू ने कहा कि पहले मोटापा जैसी बीमारी दूसरे देशों में ही ज्यादा देखने को मिलती थी। परंतु अब इसने भारत में भी पांव पसार लिए हैं। इसका कारण हमारी दिनचर्या में बदलाव का आना है। लोगों के पास सैर करने का समय नहीं है। काम करने वाले लोग सारा दिन अपने कार्यालयों में एक जगह बैठ कर काम करते रहते हैं। इसके अलावा खान-पान में बहुत बदलाव आया है। हमारी आदतों व खान पान के कारण ही लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैरिएट्रिक सर्जरी दोनों वर्गो कम व ज्यादा खाने से वर्जन बढऩे वालों के लिए लाभदायक है। हाई बीएमआई के मरीजों के मोटापे का इलाज बैरिएट्रिक सर्जरी द्वारा ही किया जा सकता है। मेडिकल साइंस में यह मान्यता प्राप्त सर्जरी है। इस दूरबीन विधि द्वारा होने वाली इस सर्जरी से आधे घंटे में ही बीमारी को दूर किया जा सकता है। इस सर्जरी के बाद शुगर, हाई कोलेस्ट्रोल, खर्राटे, बांझपन आदि बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। यह मोटापे का शिकार हुए लोगों के लिए एक वरदान के समान है। आईएमए के प्रधान डॉ. विक्रम भारती व सीएमओ डॉ. रमेश कुमार द्वारा डॉ. जीएस जम्मू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आइएमए के जिला प्रधान डॉ. विक्रम भारती, पूर्व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विजय अत्रेजा, डॉ. अरूण गुप्ता समेत अन्य डाक्टर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी