शिविर में 153 ने किया रक्तदान, दो महिलाएं भी आई आगे

भारत विकास परिषद की साढौरा शाखा द्वारा पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिरि का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
शिविर में 153 ने किया रक्तदान, दो महिलाएं भी आई आगे
शिविर में 153 ने किया रक्तदान, दो महिलाएं भी आई आगे

संवाद सहयोगी, साढौरा : भारत विकास परिषद की साढौरा शाखा द्वारा पुरानी अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 153 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक बलवंत सिंह, एडवोकेट मुकेश गर्ग, धर्मपाल सैनी तथा उज्वल सिंह बाजवा ने शिविर का शुभारंभ किया। अध्यक्ष संदीप परुथी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान हुई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए उत्साह रहा। कार्यक्रम में भाविप की महिला शाखा की सदस्य शारदा शर्मा को मरणोपरांत शरीर दान करने के लिए सम्मानित किया गया। सभी रक्तदानियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवध बिहारी, राजेंद्र चानना, देवेंद्र बख्शी, राहुल देव, अमित पाहुजा, विनीत सहगल, विकास, योगेश, अमित बांगा व डा.रामेश्वर उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में थाने वाली गली में रहने वाली ममता पत्नी प्रमोद और मीनू पत्नी संजीव रक्तदान के लिए पहुंचीं। लेकिन चिकित्सकों ने एचबी की बिना जांच किए बगैर ही एचबी कम बताते हुए रक्त लेने से इंकार कर दिया। रक्तदान करने के लिए दोनों महिलाएं जिद पर अड़ी गई। ममता और मीनू उसी समय प्राइवेट लैब से एचबी टेस्ट करवाने पहुंच गई। दोनों की जांच में एचबी लेवल सही पाए जाने तथा ममता और मीनू की जिद को देखते हुए आखिरकार चिकत्सकों ने उन्हें रक्तदान डोनेट करने की अनुमति दे ही दी गई।

chat bot
आपका साथी