बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. जैन

एमआर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहली से पांचवी तक के बचों ने भाग लिया। जंप रेस में कक्षा प्री-नर्सरी विनीत प्रकृति केभव मनदीप सांध्वी राधिका प्रथम शबनू मुदस्सिर गर्वित दूसरे व समर यश अवंतिका तीसरे स्थान पर रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 07:45 AM (IST)
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. जैन
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. जैन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एमआर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहली से पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया। जंप रेस में कक्षा प्री-नर्सरी विनीत, प्रकृति, केभव, मनदीप, सांध्वी, राधिका प्रथम, शबनू, मुदस्सिर, गर्वित दूसरे व समर, यश, अवंतिका तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में रोहित, केशव, यश प्रथम, प्रियांशु, ध्रुव, विवान दूसरे व केहू, इवान, अभय तीसरे स्थान पर रहे। हैंकी रेस में आरजू, निर्विका, मेघा पहले, जैश, अपूर्व व जश्न दूसरे व तानिया, परिधि, यश्वी तीसरे स्थान पर रहे। बॉल रेस में सानवी, तृषा, लक्षिका पहले, दिशा, उमंग, सियन दूसरे, पर्निक, मधु, ईशान तीसरे स्थान पर रहे। फ्राग रेस में समर, गौरव, भाविका पहले, सरस, हर्षमान, तनवीर दूसरे, केविन, रुपेश व समर तीसरे स्थान पर रहे। सिपल रेस में वीरेन, कौशल, यश प्रथम, अरुण, अयान, भवन दूसरे, दुष्यंत, आखि व मनिदर तीसरे स्थान पर रहे। बैलून रेस में प्रबलीन, प्राची, आराध्य, अनव्य, पिहू प्रथम, जानवी, भव्य, जानवी नैन, हेमा दूसरे व तन्वी, एंजेल, हिमांशी, हरमन, पिहू तीसरे स्थान पर रहे। लेमन रेस में वारिस, जतिन प्रथम, हार्दिक व राम दूसरे, माणिक व वंश तीसरे स्थान पर रहे। रिले रेस में दृष्टि, अराध्याय, निहारिका, आरनवी, अंशुल प्रथम, अंशुल, वैष्णवी, काव्य, कनिष्क, ऋषिमा, खुशी दूसरे, दिषु, विप्रा, नव्या, दीपांशी व इशी तीसरे स्थान पर रहे। मास्क रेस में नवजोत, मिष्ठी, लक्षिता, शरण, मन्नत प्रथम, हरलीन, लवनीत, अनिशा, जीविका व हार्दिक दूसरे, यश्वी, वंशिका, अन्वी, चेष्टा व राधिका तीसरे स्थान पर रहे। बैक रेस में समरदीप, मनदीप, गुरनूर, आरव, सूर्यांश प्रथम, अश्वनी, अखिल, मयंक, दीपांशु, कुणाल दूसरे व अक्षित, अर्शवीर, अविनाश व अब्दुल तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या डॉ. नीलम जैन ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है। आवश्यकता केवल प्रतिभा को सामने लाने की है।

chat bot
आपका साथी