सरसों की खरीद आज से, 25 सुबह व 25 किसान बेच सकेंगे शाम को

सरसों की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिले में केवल जगाधरी अनाज मंडी में ही खरीद होगी। फिलहाल 20 अप्रैल तक खरीद का शेड्यूल तैयार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 07:08 AM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 07:08 AM (IST)
सरसों की खरीद आज से, 25 सुबह व 25 किसान बेच सकेंगे शाम को
सरसों की खरीद आज से, 25 सुबह व 25 किसान बेच सकेंगे शाम को

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सरसों की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिले में केवल जगाधरी अनाज मंडी में ही खरीद होगी। फिलहाल 20 अप्रैल तक खरीद का शेड्यूल तैयार किया गया है। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है। हर दिन 25 किसान सुबह व 25 शाम को मंडी में सरसों लेकर आ सकेंगे। मंडी पहुंचते ही बकायदा किसान व ट्रैक्टर-ट्राली को सैनिटाइज किया जाएगा। किसान के लिए मास्क लगाकर आना जरूरी है। 20 अप्रैल के बाद सरसों की खरीद नहीं होगी। यदि फसल रह जाती है तो गेहूं के सीजन के बाद खरीदी जाएगी। कस्बों में नहीं बना खरीद केंद्र

जिले में छोटी-बड़ी कुल 13 अनाज मंडियां हैं। हालांकि गेहूं व धान की खरीद प्रत्येक अनाज मंडी में होती है, लेकिन सरसों की खरीद केवल जगाधरी अनाज मंडी में ही होगी। जिले में सरसों का रकबा ज्यादा नहीं है। करीब दो हजार हेक्टेयर पर सरसों की फसल है। थोड़ा-थोड़ा रकबा हर ब्लॉक में है। रकबा कम होने के कारण ब्लॉक स्तर पर खरीद की व्यवस्था नहीं की गई। रेट बढ़ाया जाए

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव हरपाल सुढल का कहना है कि जिले में सरसों का रकबा कम होने के कारण खरीद केंद्र एक ही पर्याप्त है। सरकार ने प्रति क्विटल 4425 रुपये रुपये रेट निर्धारित किया है। यह कम है। कम से कम पांच हजार रुपये प्रति क्विटल होना चाहिए। क्योंकि ओलावृष्टि के कारण काफी फसल खराब हो चुकी है। सरसों की खरीद को लेकर जगाधरी अनाज मंडी में पूरी तैयार है। कोरोना वायरस से बचाव के पूरा इंतजाम किया गया है। खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जाएगा। मंडी में आई ट्रैक्टर-ट्राली को सैनिटाइज किया जाएगा। किसान व लेबर को फेस मास्क का प्रयोग करना होगा।

- ऋषि राज, सचिव, मार्केट कमेटी

chat bot
आपका साथी