ओवरलोड बंद करने को लेकर एसडीएम से मिले

ओवरलोड वाहन रोकने को लेकर घाड़ क्षेत्र के जैतपुर गांव से दो दर्जन लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजपाल छप्पर के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। ग्रामीण सुलेमान, सौकत, अनवर, मुस्तकीन, अली अहमद, सफी, रमजान, गुलजार, रियासत, सलीम ,सुबे¨सह बसाती, गुरमीत बाल्मीकि व मनीश सुल्तानपुर ने बताया कि जैतपुर क्षेत्र में दिन-रात अवैध खनन व ओवरलोड जारी है। गांव के स्कूल में 450 बच्चे पढ़ते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:39 AM (IST)
ओवरलोड बंद करने को लेकर एसडीएम से मिले
ओवरलोड बंद करने को लेकर एसडीएम से मिले

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : ओवरलोड वाहन रोकने को लेकर घाड़ क्षेत्र के जैतपुर गांव से दो दर्जन लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजपाल छप्पर के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। ग्रामीण सुलेमान, सौकत, अनवर, मुस्तकीन, अली अहमद, सफी, रमजान, गुलजार, रियासत, सलीम ,सुबे¨सह बसाती, गुरमीत बाल्मीकि व मनीश सुल्तानपुर ने बताया कि जैतपुर क्षेत्र में दिन-रात अवैध खनन व ओवरलोड जारी है। गांव के स्कूल में 450 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल के मेन गेट से दिनरात ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इसमें कीचड़ है। भारी वाहनों के लगातार गुजरने के कारण बच्चे स्कूल जाने से भी डरते हैं। कई बार पुलिस व संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए ओवरलोड पर अंकुश लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी