लव जिहाद : युवती ने दिया युवक के पक्ष में बयान, अब केस होगा रद

जिले में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 09:38 AM (IST)
लव जिहाद : युवती ने दिया युवक के पक्ष में बयान, अब केस होगा रद
लव जिहाद : युवती ने दिया युवक के पक्ष में बयान, अब केस होगा रद

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिले में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। रादौर एरिया के गांव से 21 वर्षीय युवती को मुस्लिम युवक अपने साथ लेकर गया। वह कोर्ट में भी प्रोटेक्शन लेने के लिए पहुंचे। हालांकि उनके दस्तावेज पूरे न होने की वजह से कोर्ट में उनकी याचिका दाखिल नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उनके परिजनों को बुलाया। रात को ही युवती के 164 के बयान हुए। इसमें उसने युवक के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कही।

बताया जा रहा है कि युवती और युवक दोनों के गांव आसपास हैं। मुस्लिम युवक असलम का हिदू समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। 14 जून को वह घर से लापता हो गए। वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रोटेक्शन के लिए अर्जी लगाई, लेकिन दस्तावेजों में खामी मिली। कोर्ट में जो निकाहनामा उन्होंने पेश किया, उस पर मौलवी के साइन नहीं थे। इसके अलावा एक दस्तावेज उर्दू में लिखा था। इस वजह से उन्हें वापस भेज दिया।

इसके बाद वे डीएसपी के पास पहुंचे, लेकिन डीएसपी ने मामला दर्ज कर युवती के बयान करवाने के निर्देश दिए। पुलिस ने रात को ही युवती की बहन के बयान पर आरोपित असलम के खिलाफ 363 व 366 के तहत केस दर्ज कर लिया था। युवती ने युवक के साथ जाने की बात कही

हमीदा में हुए प्रकरण के बाद पुलिस इस तरह के मामलों में गंभीरता बरत रही है। रात को ही युवती के परिजनों को बुलवाया गया। उसके 164 के बयान करवाए गए। यहां पर युवती ने बयान दिया कि वह असलम के साथ जाना चाहती है। दोनों ने निकाह कर लिया है। युवती ने अपने गांव लौटने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी रादौर रमेश चंद ने बताया कि युवती ने असलम के हक में बयान दिए हैं। यहां से उसने अपनी बड़ी बहन के पास जाने की बात कही। उसकी बहन को भी थाने में बुलवाया गया और उसके साथ भेज दिया गया। अब इस केस को रद किया जाएगा। पिता की हो चुकी मौत

बताया जा रहा है कि युवती के अलावा उसके परिवार में मां, दो बहनें और एक भाई है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी