कट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित से चोरी की तीन बाइक मिली

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने कट्टे के साथ एक आरोपित को गढ़ी गुजर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 05:26 PM (IST)
कट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित से चोरी की तीन बाइक मिली
कट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित से चोरी की तीन बाइक मिली

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने कट्टे के साथ एक आरोपित को गढ़ी गुजरान के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित से जब पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी की तीन बाइक भी मिली। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर गढ़ी गुजरान के नजदीक एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सब इंस्पेक्टर धर्म ¨सह, एएसआइ प्रदीप, सुख¨वद्र, कुलदीप व गुरचरण की टीम ने नहर की पटरी से युवक को गिरफ्तार किया। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। उसकी पहचान हमीदा के आत्मापुरी कॉलोनी निवासी आसिफ के तौर पर हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

रमेश कुमार ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में तीन बाइक चोरी की वारदात करना कबूल की है। उसने एक महीना पहले मीरा बाजार के पास से बाइक चोरी की थी। इसके बाद 24 अप्रैल को रात के समय ब्रह्मपुरी कॉलोनी से बाइक चोरी की। 12 अप्रैल को युवक ने महावीर कॉलोनी से बाइक चोरी की। तीनों बाइक आरोपी से बरामद कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी