नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एसडीएम को दिया ज्ञापन

पंजाबी एकता मंच ने सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:15 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:15 AM (IST)
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एसडीएम को दिया ज्ञापन
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, रादौर : पंजाबी एकता मंच ने सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पंजाबी एकता मंच के प्रधान अशोक गुंबर ने ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंगला देश में रह रहे पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने के लिए पास किया गया है। इससे देश में रह रहे लोगों की नागरिकता प्रभावित नहीं होगी। सरकार द्वारा देश के लोगों के हित में यह निर्णय लिया गया है। कुछ लोग देश में अराजकता व दंगे फैलाकर देश की एकता व अखंडता को खतरा पैदा कर रहे है। सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे। सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में पूरा देश लामबंद हो गया है। देश के लोग मांग कर रहे हैं कि इस कानून को तुरंत लागू किया जाए। देश में दंगा करने वालों पर मुकदमे दर्ज किए जाएं। मौके पर मान सिंह आर्य, डॉ. बिमल गर्ग, मंगतराम बठला, राजकुमार शर्मा, मास्टर अर्जुन सिंह, मास्टर कृष्णलाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी