गिरदावरी कराकर किसानों को दिलाएंगे मदद : कंवरपाल

क्षेत्र में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए 1 सप्ताह के अंदर गिरदावरी करवा दी जाएगी।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 01:24 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 03:02 AM (IST)
गिरदावरी कराकर किसानों को दिलाएंगे मदद : कंवरपाल
गिरदावरी कराकर किसानों को दिलाएंगे मदद : कंवरपाल
यमुनानगर, जेएनएन। क्षेत्र में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए 1 सप्ताह के अंदर गिरदावरी करवा दी जाएगी। गेहूं की फसल और आम के बागों पर आया बोहर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने छछरौली के अंतर्गत आने वाले गांव भूलखेडी, शेखू माजरा, इस्माइलपुर, बेगमपुर, देवधर खिजराबाद छोटा भूड खिजराबाद के गांव मुजाफ्फतकला, लेदी कोट समेत दर्जनों गांव का दौरा करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने खुद देखा है कि ओलावृष्टि से 100 प्रतिशत नुकसान देखने को मिला है। गन्ना गेहूं और पशुओं का चारा भी पूरी तरह से खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरी भरपाई तो कोई भी नहीं कर सकता लेकिन जो कुछ सरकार से बन पड़ेगा। सरकार सभी क्षतिग्रस्त फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों की मदद करने का काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी ¨जदगी में पहली बार इतनी बड़ी अचानक फसली आपदा देखी है। बीती रात ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीसी को फोन कर दिया था कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों कि मदद की जाए। किसान को भी पड़ेंगे अनाज के लाले किसान चमन लाल शर्मा नंदगढ़ का कहना है कि किसान लोगों को अनाज पैदा करके देता है, लेकिन इस बार हुई बे मौसमी बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की पूरी की पूरी गेहूं की फसल तबाह हो गई। इसलिए अन्नदाता किसान को इस बार खुद के लिए अनाज के लाले पड़ जाएंगे ऐसे में सरकार को चाहिए की गिरदावरी करा कर मुआवजे के साथ साथ किसानों को सरकारी खाते से जरूरत के मुताबिक गेहूं भी मुहैया करवाई जाए। हर प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सरकार ही एक सहारा होती है और यह सरकार का फर्ज भी बनता है।
chat bot
आपका साथी