हर बच्चे के अंदर अपनी एक प्रतिभा : डॉ. वाजपेयी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम हुआ। डॉ. अंजू वाजपेयी ने कहा कि हर बच्चा हमारे लिए अहम है हर बच्चे के अंदर अपनी एक प्रतिभा है। अपने लक्ष्य खुद निर्धारित करें व उन तक पहुंचने के लिए सही पथ चुने।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 08:16 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 08:16 AM (IST)
हर बच्चे के अंदर अपनी एक प्रतिभा : डॉ. वाजपेयी
हर बच्चे के अंदर अपनी एक प्रतिभा : डॉ. वाजपेयी

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जगाधरी वर्कशॉप में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम हुआ। डॉ. अंजू वाजपेयी ने कहा कि हर बच्चा हमारे लिए अहम है, हर बच्चे के अंदर अपनी एक प्रतिभा है। अपने लक्ष्य खुद निर्धारित करें व उन तक पहुंचने के लिए सही पथ चुने। अगर इसमें कोई समस्या आये तो आप चाइल्डलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा का उजियारा फैले, हर बच्चे को आगे बढ़ने के समान अवसर प्राप्त हों। इन सब के लिए लोगों को चाइल्ड लाइन से जुड़ कर बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करने में योगदान देना चाहिए। चाइल्ड लाइन 1098 से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से हनी, इंदु शर्मा, जानकी प्रसाद व स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी