बिना सीएलयू चल रहा होटल डीटीपी ने किया सील

बिलासपुर मार्ग पर हरनौली गांव के पास गत वर्ष बनकर तैयार हुए ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST)
बिना सीएलयू चल रहा होटल डीटीपी ने किया सील
बिना सीएलयू चल रहा होटल डीटीपी ने किया सील

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : बिलासपुर मार्ग पर हरनौली गांव के पास गत वर्ष बनकर तैयार हुए होटल एनबीआर को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने शनिवार को सील कर दिया। आरोप है कि होटल को कृषि योग्य जमीन पर बिना सीएलयू के बनाया गया था। साथ ही होटल जगाधरी-बिलासपुर स्टेट हाईवे के 30 मीटर की हरित पट्टी में बना था। आगामी कार्रवाई तक होटल अभी सील ही रहेगा।

जिला नगर योजनाकार अमित मधोलिया ने बताया कि हरनौली के पास स्थित होटल एनबीआर को सील कर दिया है। करीब डेढ़ साल पहले जब होटल बनाने का पता चला था तो इसके संचालकों को नोटिस दिया गया था। क्योंकि जिस जमीन पर होटल बना है उस पर खेती होती है। जिस पर कोई भी निर्माण करने के लिए विभाग से सीएलयू लेनी होती है। नोटिस देने पर संचालकों ने कहा था कि वह अब इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं करेंगे। जगह को ऐसे ही खाली छोड़ देंगे। इसके बावजूद यहां होटल का निर्माण कर दिया गया। वहीं स्टेट हाईवे से 30 मीटर तक हरित पट्टी आरक्षित है। जिसमें बिना अनुमति कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। इसलिए शनिवार को कार्रवाई करते हुए होटल एनबीआर को सील कर दिया गया। इसके लिए बिलासपुर के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। थाना सदर जगाधरी प्रभारी ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई। अमित मधोलिया ने बताया कि ओर भी कई निर्माण ऐसे हैं जो बिना सीएलयू व प्रतिबंधित क्षेत्र में बनाए गए हैं। यदि उन्होंने कोई सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं की तो उन्हें भी सील किया जाएगा या फिर तोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर एटीपी दिनेश सिंह व जेई रविद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी