शिवजी की बरात में भजनों पर नाचे श्रद्धालु

गांव में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। सुबह से प्राचीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 08:30 AM (IST)
शिवजी की बरात में भजनों पर नाचे श्रद्धालु
शिवजी की बरात में भजनों पर नाचे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, सरस्वतीनगर : गांव में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। सुबह से प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। उन्होंने पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल सेवा समिति ने शिवजी की बरात का आयोजन किया। जिसमें समाजसेवी अक्षय अग्रवाल मुख्यातिथि रहे। बरात सरस्वती धाम से शुरू होकर नगर की परिक्रमा करते हुए प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची। बरात सुंदर झांकियां सजाई हुई थी। जिनकी अगुवाई बैंड बाजे के साथ की गई। कई जगह श्रद्धालुओं ने बरात का स्वागत किया। मुख्य चौक में श्री शिव शक्ति सेवा मंडल ने स्वागत किया व प्रसाद वितरित किया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए कावड़ियों के साथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही गांव झंडा की पहाड़ी पर स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए वीरवार दिन भर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर मंदिर परिसर में विशेष सजावट व लाइटिग की व्यवस्था की गई। इस मौके पर आयोजित मेले के दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग, पेयजल व भोजन का प्रबंध किया गया। मौके पर रमेश बिट्टु, रामकुमार, कृपाल सिंह, रामकरण ताश, मास्टर रणबीर, मान सिंह, जगपाल व श्रवण उपस्थित थे।

सच्चे मन से मांगी मुराद को पूरी करते हैं भगवान शंकर : घनश्याम दास महाशिवरात्रि के अवसर पर वीरवार को गौरी शंकर कुष्ठ आश्रम में आयोजित हवन में यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने आहुति डाली। उन्होंने जिले और प्रदेश से कोरोना केसमाप्त होने कामना की। इस दौरान रोहित हरजाई व नीतिश दुआ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी