प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर अधिकारी रखें नजर : मुकुल

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने विधानसभा चुनाव नोडल अधिकारियों की मीटिग ली। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के छोटे-बड़े खर्च पर बारीकी से नजर रखने के आदेश दिए। कार्य पूरी गंभीरता से करने के साथ प्रतिदिन रिपोर्टिग के बारे भी चेताया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:20 AM (IST)
प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर अधिकारी रखें नजर : मुकुल
प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर अधिकारी रखें नजर : मुकुल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने विधानसभा चुनाव नोडल अधिकारियों की मीटिग ली। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के छोटे-बड़े खर्च पर बारीकी से नजर रखने के आदेश दिए। कार्य पूरी गंभीरता से करने के साथ प्रतिदिन रिपोर्टिग के बारे भी चेताया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र है। वहां बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। स्टाफ से आचार संहिता के पालन की रिपोर्ट लेने के साथ क्षेत्रों का दौरा कर पैनी नजर रखें। प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली जनसभा, रोड शो, नुक्कड़ सभाओं और स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की वीडियो रिकार्डिग की जाए। खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में शामिल होगा। खर्च की समीक्षा के नोडल अधिकारी उप आबकारी एवं कराधान (बिक्री कर) को बनाया गया है। सभी टीमों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर खर्च रजिस्ट्रर तैयार किए जाए। सभी प्रत्याशी प्रचार के लिए वाहन का प्रयोग, लाउड स्पीकर, जनसभा के स्थान सहित अन्य गतिविधियों की अग्रिम स्वीकृति अवश्य लें। इसके लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दिक्कत दूर करने के लिए सिगल विडो काउंटर लगा है। रेडक्रास सोसाइटी के सचिव को को दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी