पार्षदों को नहीं मिलेंगे लैपटॉप, एक्ट में नहीं प्रोवीजन, पहली बैठक में आया था प्रस्ताव

हाउस की पहली बैठक में मेयर मदन चौहान सभी 22 पार्षदों को लैपटॉप दिए जाने का प्रस्ताव लेकर आए। सर्व सम्मति से पास भी हो गया। मंगलवार को दूसरी बैठक में जब इस प्रस्ताव की कार्रवाई पर जिक्र हुआ तो अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि एक्ट में ऐसा कोई प्रोवीजन नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:32 AM (IST)
पार्षदों को नहीं मिलेंगे लैपटॉप, एक्ट में नहीं प्रोवीजन, पहली बैठक में आया था प्रस्ताव
पार्षदों को नहीं मिलेंगे लैपटॉप, एक्ट में नहीं प्रोवीजन, पहली बैठक में आया था प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हाउस की पहली बैठक में मेयर मदन चौहान सभी 22 पार्षदों को लैपटॉप दिए जाने का प्रस्ताव लेकर आए। सर्व सम्मति से पास भी हो गया। मंगलवार को दूसरी बैठक में जब इस प्रस्ताव की कार्रवाई पर जिक्र हुआ तो अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि एक्ट में ऐसा कोई प्रोवीजन नहीं है। पार्षदों को लैपटॉप नहीं दिए जा सकते। इस पर कई पार्षदों ने चुटकी भी ली। बोले कि- इस प्रस्ताव को तो स्वयं मेयर ही लेकर आए थे..। केवल वाहवाही लूटने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया था। इनसेट

तारीख पर तारीख न दें अधिकारी

हाउस की बैठक में वार्ड नंबर-2 से भाजपा पार्षद प्रवीण शर्मा के तेवर भी काफी मुखर दिखाई दिए। नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जों संबंधी शिकायत पर उन्होंने कहा कि वर्ष-2010 में नगर निगम बना था। हमारे अधिकारी आज तक नगर निगम की जमीन को निगम के नाम नहीं करवा पाए हैं। अवैध कब्जों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। अधिकारियों को इस बात की परवाह नहीं है। कार्रवाई के नाम पर तारीख पर तारीख दी जाती है। इनसेट

टेंडर पर लिखा है कि विस अध्यक्ष व विधायक के कहने से होंगे काम

वार्ड नंबर-4 के पार्षद देवेंद्र कुमार ने कहा कि पार्षदों को यही पता नहीं होता कि उनके वार्ड में कौन-कौन से काम हो रहे हैं। किन कामों के टेंडर लगे हैं। उनको कॉपी तक नहीं दी जाती। यहां तक कि टेंडर की कॉपी पर लिखा है कि विस अध्यक्ष व विधायक के कहने से ही काम होंगे। संबंधित टेंडर की कॉपी मोबाइल की स्क्रीन पर नगर निगम कमिश्नर को भी दिखाई गई। इस पर मेयर मदन चौहान ने कहा कि ऐसा नहीं है। सभी वार्डों में समान विकास हो रहे हैं। इनसेट

पार्षदों से लिए जाएं संतुष्टि पत्र

बैठक में पार्षदों ने यह भी बात उठाई कि वार्डों में होने वाले कामों की जानकारी पार्षदों को दी जाए। तब तक ठेकेदार को पेमेंट न दिए जाए, जब तक पार्षदों से संतुष्टि न लें। पार्षद निर्मल चौहान ने कहा कि उनको यह बताया जाए कि अब तक अधिकारियों ने कितने ठेकेदारों से संतुष्टि पत्र लिए हैं? अधिकारी इस बात का जवाब नहीं दे पाए और बोले कि भविष्य में पेमेंट से पहले हर पार्षदों से संतुष्टि पत्र लिया जाएगा। इनसेट

मुझे कार्यालय नहीं चाहिए, पैसे गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दे दो

हाउस की पहली बैठक में हर वार्ड के लिए ईको-फ्रैंडली कार्यालय के प्रस्ताव की कार्रवाई पर एसई महीपाल ने जवाब दिया कि कार्यालयों का डिजाइन तैयार हो गया है। जल्दी ही बनकर तैयार होंगे। इस पर वार्ड नंबर-22 से पार्षद सविता कांबोज ने कहा कि उनको कार्यालय नहीं चाहिए। ऐसे ही जनता के बीच रहकर कार्य कर लूंगी। जितना बजट कार्यालय पर खर्च किया जाएगा, वह गरीब बच्चों की पढ़ाई पर लगा दिया जाए। बच्चों की लिस्ट मैं मुहैया करा दूंगी। पार्षद के इस निर्णय पर बैठक में खूब तालियां बजी।

chat bot
आपका साथी