निगम ठेकेदार ने तोड़े 30 मैनहोल, पब्लिक हेल्थ ने निगम को लगाया 43800 रुपये का जुर्माना

संवाद सहयोगी, जगाधरी : दो सरकारी विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा पब्लिक को भुगत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jun 2018 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jun 2018 01:02 AM (IST)
निगम ठेकेदार ने तोड़े 30 मैनहोल, पब्लिक हेल्थ ने निगम को लगाया 43800 रुपये का जुर्माना
निगम ठेकेदार ने तोड़े 30 मैनहोल, पब्लिक हेल्थ ने निगम को लगाया 43800 रुपये का जुर्माना

संवाद सहयोगी, जगाधरी : दो सरकारी विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। गली निर्माण और रिपेय¨रग के दौरान ठेकेदार के क¨रदे बेवजह सीवर लाइन के मैनहोल को तोड़ रहे हैं। इससे जहां लोगों को सीवर लाइन जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। वहीं उनकी रिपेय¨रग के नाम पर सरकारी विभागों को हजारों रुपये का चूना लग रहा है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों ने 43 हजार आठ सौ रुपये का पब्लिक हेल्थ पर जुर्माना लगाया है। 30 मैनहोल तोड़े

पब्लिक हेल्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गली निर्माण के दौरान ठेकेदारों ने पिछले दिनों शहर में सीवरेज के 30 मैनहोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें चौलियान गली के 10, विष्णु गार्डन के चार, होलयान गली के चार तथा सावनपुरी कालोनी के 12 मैनहोल शामिल है। इसके संदर्भ में नगर निगम अधिकारियों को सूचित किया गया। जब उन्होंने क्षतिग्रस्त मैनहोल की सुध नहीं ली, तो पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने लोगों के रोष से बचने के लिए उन्हें स्वयं ठीक कराया। अधिकारियों के मुताबिक 30 मैनहोल की रिपय¨रग पर विभाग द्वारा 43 हजार आठ सौ रुपये खर्च किए गए। उसका बिल तैयार कर नगर निगम अधिकारियों को भेज दिया गया है। नहीं थम रहा मैनहोल डैमेज करने का सिलसिला

पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ विनोद कुमार का कहना है कि शहर में गली निर्माण और रियपे¨रग के दौरान ठेकेदार द्वारा सीवर के मैनहोल को डैमेज करने का सिलसिला जारी है। अभी भी शहर में करीब 40 मैनहोल ऐसे हैं, जो ठेकेदार के क¨रदों ने डैमेज किए गए हैं। पिछले दिनों ठेकेदार ने मनोहर कालोनी में सड़क निर्माण के दौरान सीवरेज के मैनहोल को सीमेंट के नीचे ही दबा दिया। जिस वजह से उपरोक्त कालोनी में सीवरेज ठप पड़ा हुआ है। इनसेट

क्या है नियम

एसडीओ ने बताया कि जब भी कोई ठेकेदार गली का निर्माण या रिपये¨रग का काम शुरू करता है, तो उसकी जिम्मेदारी है कि वह सीवर के मैनहोल को ईटों व अन्य किसी चीज के जरिये कवर करते हुए निर्माण कार्य करें। साथ ही नगर निगम के अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्माण के दौरान कोई मैनहोल तो डैमेज नहीं हुआ है। हालांकि उनकी तरफ से नगर निगम अधिकारियों से बार-बार आह्वान किया जाता है कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ ही सीवर के मैनहोल को भी चेक करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ठेकेदारों से कर रहे रिकवरी

यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम जगाधरी कार्यालय के एमई सुनीत कुमार के मुताबिक गली निर्माण के दौरान जिन ठेकेदारों ने सीवर के मैनहोल को क्षतिग्रस्त किया है, उनसे रिकवरी की जा रही है। जिसके बाद सुनिश्चित किया जाएगा कि पैसे किस प्रकार से पब्लिक विभाग को हैंडओवर करने हैं। मनोहर कॉलानी में जिन मैनहोल को सड़क के नीचे दबाया गया है। शनिवार को निरीक्षण कर जायजा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी