आचार संहिता हटी, अब ट्विन सिटी में होंगे विकास के काम

चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 08:20 AM (IST)
आचार संहिता हटी, अब ट्विन सिटी में होंगे विकास के काम
आचार संहिता हटी, अब ट्विन सिटी में होंगे विकास के काम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है। नगर निगम एरिया में रुके कामों को अब गति मिलेगी। यमुनानगर-जगाधरी में करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों, निकासी, गलियां और नालियां बनाने का काम होगा। कई कामों के टेंडर नए सिरे से होंगे जबकि कई काम ऐसे हैं, जिनके वर्क अलॉट हो गए थे, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। आचार संहिता लगने कारण ये अधर में लटक गए। अधिकतर काम सीएम अनाउंसमेंट के तहत होने हैं। मॉडल टाउन की बदहाल सड़कों की मरम्मत भी अब शुरू हो जाएगी। वार्ड-13 से 17 तक विभिन्न कॉलोनियों में होने वाले कार्यो पर छह करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इन कॉलोनियों में गलियों और नालियों की मरम्मत, सड़कों का निर्माण, पार्को की बाउंड्री वाल, धर्मशाला और कम्युनिटी सेंटरों का अधूरा काम पूरा करना शामिल हैं। सबसे अधिक काम वार्ड-13 में होंगे। इनके टेंडर तो हो चुके हैं, लेकिन काम शुरू नहीं हुए। अब उम्मीद है जल्दी ही रुके हुए इन कामों को गति मिलेगी। स्ट्रीट लाइटों पर भी ध्यान

स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए भी नगर निगम ने विशेष प्लानिग है। सभी 22 वार्डो में करीब डेढ़ करोड़ रुपये से तारों की मेंटीनेंस के साथ-साथ नई स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। ट्विनसिटी में लाइटिग सिस्टम काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा है। एक दिन पहले पार्षदों ने मेयर के समक्ष भी यह समस्या उठाई थी। एक बार लाइट खराब होने के बाद कई-कई माह तक सुध नहीं ली जा रही है। खराब हुई लाइटों को अब बदला जाएगा। पानी की निकासी के लिए आजाद नगर, रेलवे स्टेशन, सहारनपुर रोडवेज गांधीनगर में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाएगी। जनस्वास्थ्य विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक यह पानी पहुंचाने के लिए स्टॉर्म वाटर चैनल बनाए जाएंगे। इन चार स्थानों पर करीब साढे तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इसके अलावा मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक भी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बारिश के दिनों में निकासी का यह काम पूरा कर लिया जाएगा। कहां कितना होगा खर्च

रेलवे स्टेशन गेट और रेलवे रोड से कैनाल रेस्ट हाउस : 3768000

सहारनपुर रोड से डिच ड्रेन तक : 19670000

रेलवे फाटक गांधी नगर : 3119000

मॉडल टाउन की सड़कों पर : दो करोड़ निकासी की समस्या बड़ी

यमुनानगर-जगाधरी में ऐसी कॉलोनियों की संख्या कम नहीं है जहां थोड़ी सी बारिश होते ही कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं। जगाधरी में रेलवे बाजार, झंडा चौक, पत्थरों वाला बाजार, पटरी मोहल्ला, पुलिस गेट, बूड़िया चौकी, यमुनानगर में प्रोफेसर कालोनी, पुराना मॉडल टाउन, लाजपत नगर, आजाद नगर, जिदल पार्क के सामने, खालसा कालेज रोड, रेलवे स्टेशन, पुराना हमीदा वाल्मीकि बस्ती, लाजपत नगर सहित कई कॉलोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था लचर है। चुनाव आचार संहिता के कारण ट्विन सिटी में कई काम रुके हुए थे। कुछ के टेंडर हो गए थे, लेकिन वर्क अलॉट नहीं हुए। कई काम ऐसे हैं जो वर्क अलॉट होने के बावजूद शुरू नहीं हुए थे। अब आचार संहिता हट गई हैं। शहर का विकास करवाना ही प्राथमिकता है। जल्दी की काम शुरू हो जाएंगे।

महिपाल, एसई, नगर निगम। पानी की निकासी के साथ-साथ शहर में अन्य विकास कार्यों का भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। कुछ कार्यों के टेंडर लग चुके हैं जबकि कई कार्य प्रोसेस में है। हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य होंगे। रुके सभी कामों को अब गति मिलेगी।

मदन चौहान, मेयर नगर निगम।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी