भाजपा करा रही है बिना भेदभाव के कार्य : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल के मार्गदर्शन में गांविधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल के मार्गदर्शन में गांव सलेमपुर बांगर के माता राम मलिक, संदीप मलिक, रोहित मलिक, संजीव, पूर्व सरपंच ऋषिपाल , मनदीप ¨सह, रोबिन ¨सह ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:04 AM (IST)
भाजपा करा रही है बिना भेदभाव के कार्य : स्पीकर
भाजपा करा रही है बिना भेदभाव के कार्य : स्पीकर

संवाद सहयोगी , छछरौली : विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल के मार्गदर्शन में गांव सलेमपुर बांगर के माता राम मलिक, संदीप मलिक, रोहित मलिक, संजीव, पूर्व सरपंच ऋषिपाल , मनदीप ¨सह, रोबिन ¨सह ने अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए। स्पीकर कंवरपाल ने सभी का भाजपा पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा व आगे भी भाजपा पार्टी का विस्तार कार्यक्रम चलता रहेगा। 2004 से 2014 तक हल्के के जो प्रतिनिधि रहें विधायक बनते ही जनता से दूर होते गए और जगाधरी विधानसभा में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया। जिसके परिणाम स्वरूप जगाधरी हल्का पूरी तरह पिछड़ा हुआ क्षेत्र बन गया। अब 2014 से उन्होंने स्पीकर पद का दायित्व संभाला है तभी से पूरे जगाधरी विधानसभा हल्के में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य बिना भेदभाव व सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर करवा रहे हैं। मौके पर चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, वाइस चेयरमैन काला राम सलेमपुर, भाजपा नेता सतबीर ¨सह, प्रदीप दीपा , शक्ति केंद्र प्रमुख रमेश चाहड़ो, जयचंद सिटी महमूदपूर, कुलदीप राणा मांडखेड़ी, उपाध्यक्ष सन्नी मलिक शाहपुर, लाला राम, अमरजीत, मांगाराम, सुनील शर्मा, सरपंच एसोसिएशन प्रधान सर्बजीत ¨सह भेडथल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी