खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया

समग्र शिक्षा के तहत डाइट तेजली में पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम छठी सातवीं और आठवीं कक्षा की खंडस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि समग्र शिक्षा के जिला परियोजना संयोजक एवं डाइट प्राचार्य सुरेश कुमार थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:50 AM (IST)
खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया
खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: समग्र शिक्षा के तहत डाइट तेजली में पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा की खंडस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि समग्र शिक्षा के जिला परियोजना संयोजक एवं डाइट प्राचार्य सुरेश कुमार थे। विजेताओं को मेडल व प्रमाण दिए। परियोजना सह-संयोजक सुभाष चंद विशिष्ट अतिथि थे। मंच संचालन हिदी प्राध्यापक तरसेम चंद ने किया। हिदी वर्तनी प्रतियोगिता के छठी कक्षा में राजकीय उच्च विद्यालय रसूलपुर की सपना प्रथम, गंदापुरा की महक द्वितीय, घिलौर की निकिता तृतीय, सातवीं कक्षा में मुंडाखेडा अमिशा प्रथम, भटौली की शीतल द्वितीय, बकाना का मोनिद्र सिंह तृतीय, आठवीं कक्षा में बकाना की सीमा देवी प्रथम, पीपलीवाला के माजिद खान द्वितीय, छछरौली की तन्वी तृतीय रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छठी कक्षा में बैंडी स्कूल के अनिकेत प्रथम, मलिकपुर खादर की आमना द्वितिय, ढलौर की डोली तृतीय, सातवीं कक्षा में गढी बंजारा की रेखा प्रथम, रसूलपुर की कशिश द्वितीय, बैंडी की कृति तृतीय, आठवीं कक्षा में कैंप के सौरव प्रथम, मलिकपुर खादर की सादिया द्वितीय, सरस्वती नगर की राशि तृतीय रही। अंग्रेजी स्पैल-बी प्रतियोगिता में छठी कक्षा में छछरौली की सिमरण प्रथम, बिलासपुर की शिवांशी द्वितीय, कान्हडी कलां के लक्षित तृतीय, सातवीं कक्षा में अंटावा की ज्योति प्रथम, बिलासपुर की प्रिया द्वितीय, कान्हड़ी कलां के तुषार तृतीय, आठवीं कक्षा में भंबोल के मनसबजीत प्रथम, मंधार की कशिश द्वितीय, ससौली की तानिया तृतीय रही। हिदी कहानी लेखन में छठी कक्षा में मसाना रांगडान की सोनम प्रथम, जगाधरी की स्नेहा द्वितीय, कलावड़ की रूखसार तृतीय, सातवीं कक्षा में मसाना रांगडान की अंजलि प्रथम, जागधौली की खुशी द्वितीय, रसूलपुर के हर्ष तृतीय, आठवीं कक्षा में सारण की शिवानी प्रथम, बिलासपुर की खुशी द्वितीय, अलाहर की कुमकुम तृतीय रही। अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी में छठी कक्षा में मॉडल बिलासपुर के धीरज प्रथम, रसूलपुर की जसमीत कौर द्वितीय, खेडा कलां की अनु तृतीय, सातवीं कक्षा में बिलासपुर की रीतिका, मसाना रांगडान की प्रियंका, कैंप की ज्योति तृतीय, आठवीं कक्षा में मंधार की कशिश प्रथम, मानकपुर के विकास द्वितीय, बिलासपुर की भावना तृतीय रही। निर्णायक मंडल में डॉ. उषा नागी, अरुण कुमार कैहरबा, तरसेम चंद, दुष्यंत चहल, रचना कलड़ा, उमेश प्रताप, संतोष रानी, सविता रानी, पल्लवी, पूनम कपिला, राम नरेश, बनारसी दास, शशि गुप्ता, बीरसिंह, राजेश कुमार रहे।

chat bot
आपका साथी