बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई, 18 के काटे चालान

नगर निगम की टीमों ने रेलवे रोड रादौर रोड व अन्य बाजारों में बिना मास्क मिले 18 दुकानदारों के चालान किए। सात दिन में निगम की टीम 129 दुकानदारों पर कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान कोरोना महामारी व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव व कोविड 19 नियमों की पालना को लेकर दुकानदारों को जागरूक भी किया गया। कोरोना वायरस व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jan 2022 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 06:12 PM (IST)
बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई, 18 के काटे चालान
बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई, 18 के काटे चालान

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

नगर निगम की टीमों ने रेलवे रोड, रादौर रोड व अन्य बाजारों में बिना मास्क मिले 18 दुकानदारों के चालान किए। सात दिन में निगम की टीम 129 दुकानदारों पर कार्रवाई कर चुकी है। इस दौरान कोरोना महामारी व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचाव व कोविड 19 नियमों की पालना को लेकर दुकानदारों को जागरूक भी किया गया। कोरोना वायरस व कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम को लेकर निगम की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने को निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर यमुनानगर जोन में मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, सफाई निरीक्षक गोविद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह, सीटीएल मंगलेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण राणा, एचएसआइ (अप्रेंटिस) मंजीत कौर, रोजी व राकेश की टीम ने बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई की। रेलवे रोड पर टीम ने शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक दुकानदारों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। निगम की टीम ने यहां बिना मास्क मिले आठ दुकानदारों के चालान किए। इसके बाद निगम की टीम ने रादौर रोड पर दो व प्यारा चौक के पास एक दुकानदार का चालान किया। इस दौरान प्रत्येक दुकानदार से 500-500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। उधर, जगाधरी जोन में सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज, सुमित बेंस, अमर सिंह, रामकेश व होमगार्ड अरविद्र की टीम ने बिना मास्क मिले दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस टीम ने जगाधरी सिविल लाइन व वार्ड नंबर आठ में नेहरू पार्क मार्केट में बिना मास्क मिले सात दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान दुकानदारों को नियमित रूप से मास्क पहनने, हाथों को सेनिटाइज करने रहना, शारीरिक दूरी व सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक किया। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सरकार की आदेशों पर मास्क न पहनने वाले दुकानदारों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। क्योंकि मास्क पहनकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार अपने साथ साथ दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी कोरोना संक्रमण के खतरे में डालता है। इसलिए सभी दुकानदार मास्क पहनकर अपना व्यवसाय करें।

chat bot
आपका साथी