21 लाख बयाना लेकर रजिस्ट्री न करवाने की साजिश में शामिल आरोपित गिरफ्तार

गांव इस्माइलपुर में 15 कनाल 19 मरले जमीन को बेचने का सौदा करके 21 लाख का ब्याना हड़पने का आरोपित काबू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:50 AM (IST)
21 लाख बयाना लेकर रजिस्ट्री न करवाने की साजिश में शामिल आरोपित गिरफ्तार
21 लाख बयाना लेकर रजिस्ट्री न करवाने की साजिश में शामिल आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, साढौरा :

गांव इस्माइलपुर में 15 कनाल 19 मरले जमीन को बेचने का सौदा करके 21 लाख बयाना हड़पने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने कुरुक्षेत्र के गांव झलबेड़ा निवासी नायब सिंह को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसआइ राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित संदीप व सलिद्र पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी एक अन्य आरोपित करमजीत कौर की तलाश जारी है।

इस्माईलपुर निवासी भंगीदीन की पत्नी अजमत की शिकायत पर दो अगस्त को यह मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि नडियाली निवासी करमजीत कौर, उसके भाई जंधेडी निवासी संदीप ने अपनी जमीन बेचने के लिए उसके साथ 24 लाख में सौदा किया था। 14 मई 2019 को हुए इस इकरारनामे में रजिस्ट्री की तारीख 15 नवंबर 2019 तय हुई थी। लेकिन तय तारीख पर रजिस्ट्री करवाने की बजाए टालमटोल की गई। अजमत का आरोप है कि इन दोनों भाई-बहन ने रजिस्ट्री की तारीख कई बार बढ़वाने की एवज में उससे 21 लाख ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई। शक होने पर उन्हें पता लगा कि करमजीत कौर व संदीप ने इसी जमीन को बेचने के लिए 12 अक्टूबर 2017 को सचिन के साथ भी सौदा किया हुआ है। जब आरोपितों से पैसे वापस मांगे, तो वह धमकी देने लगे थे।

chat bot
आपका साथी