समय पर मिट्टी की जांच कराए किसान : गोयल

परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत कार्ड संस्था की ओर से किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीकों के बारे में प्रोत्साहित करना था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 07:00 AM (IST)
समय पर मिट्टी की जांच कराए किसान : गोयल
समय पर मिट्टी की जांच कराए किसान : गोयल

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत कार्ड संस्था की ओर से किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीकों के बारे में प्रोत्साहित करना था। मुख्य रूप से किसान विज्ञान केंद्र के सीनियर कोआर्डिनेटर डा. एनके गोयल ने किसानों को खेतों की मिट्टी की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किसानों को खेतों की मिट्टी की जांच करानी चाहिए, ताकि सही समय पर भरपूद पैदावार हासिल हो सके। इफको के प्रबंधक वीरेंद्र मिगलानी ने किसानों को खेतों में फसलों के रख रखाव, समय पर खाद डालना, देसी खाद का सही समय पर प्रयोग करना, फसलों को कीटों व बीमारी से बचाने के लिए कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करके फसल को बचाने के तरीके से अवगत कराया। किसान खेतों में लकड़ी व फलदार पौधे लगाने के लिए विभाग की ओर से सब्सिडी पर लगाने के लिए ऋण दिया जाता है। किसानों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई ओर दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर एचडीएफसी के अधिकारी जीशान जावेद, अरूण कुमार, पंकज शर्मा, हरनेक सिंह, गुरमीत सिंह, रितू रानी, बबीता, नवनीत कौर सहित अनेक लेाग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी