करवाचौथ को लेकर बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़

बृहस्पतिवार को करवाचौथ है। इसको लेकर बुधवार को दिनभर बाजारों में महिलाओं की भीड़ लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:21 AM (IST)
करवाचौथ को लेकर बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़
करवाचौथ को लेकर बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़

जागरण संवाददाता, सोनीपत : बृहस्पतिवार को करवाचौथ है। इसको लेकर बुधवार को दिनभर बाजारों में महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजार में करवा, पूजा की पूरी थाली का सेट, मिट्टी के बर्तनों के अलावा चूड़ियां और सुहाग के सामान की दुकान पर भारी भीड़ लगी रही। साथ ही मेहंदी लगाने के लिए भी महिलाओं की होड़ लगी रही। इसके लिए महिलाओं को लाइन में लगकर काफी इंतजार के बाद मेहंदी लगवानी पड़ी।

करवाचौथ महिलाओं का खास पर्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। रात्रि में चंद्र दर्शन के बाद पूजा-अर्चना के बाद ही अपना व्रत को खोलती हैं। करवाचौथ से एक दिन पहले शहर के मुख्य बाजार कच्चे क्वार्टर, सेक्टर-14, कपड़ा मार्केट व मिशन चौक में कपड़ों व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में महिलाओं की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ के चलते जाम जैसी स्थिति बनी रही। दोपहर बाद बाजारों में महिलाओं की टोलियों ने जमकर खरीदारी की। शाम के समय भी बाजारों भीड़ रही। दामों में दिखी बढ़ोतरी

करवाचौथ के चलते बाजार में पूजा और फैशन संबंधी सामान के रेट में बढ़ोतरी दिखी। जो चूड़ियां और कंगन के सेट 100-120 रुपये के तैयार होते थे, वो बाजार में अभी 200-250 रुपये के तैयार हो रहे थे। साथ ही करवा की जो आम तौर पर 15-20 रुपये की मिलती है, आज 25-30 रुपये में मिल रही थी। सजावटी करवा भी महंगे बिके। मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की लगी लंबी लाइन

करवाचौथ को लेकर महिलाओं में मेहंदी लगवाने के लिए काफी होड़ रही। बाजारों में इतनी भीड़ लगी थी कि महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिए एक से दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ा। कच्चे क्वार्टर में मेहंदी रचाने वालों के पास सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। महिलाएं यहां अपना नंबर लगा कर जा रही हैं। मेहंदी लगाने का सिलसिला रात तक चलता रहा।

chat bot
आपका साथी