मांगों को लेकर श्रमिकों ने शहर में किया प्रदर्शन

विभिन्न विभागों के कर्मचारी व श्रमिक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों के आह्वान पर शुक्रवार को गोहाना रोड स्थित पंचायत भवन में एकत्रित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:33 AM (IST)
मांगों को लेकर श्रमिकों ने शहर में किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर श्रमिकों ने शहर में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

विभिन्न विभागों के कर्मचारी व श्रमिक केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों के आह्वान पर शुक्रवार को गोहाना रोड स्थित पंचायत भवन में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। इसके बाद पंचायत भवन से छोटूराम चौक होते हुए लघु सचिवालय परिसर तक प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को प्रधानमंत्री व उपायुक्त के नाम पांच ज्ञापन सौंपे।

कर्मचारी नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांगें लंबित पड़ी हैं। सरकार उन्हें लागू करने की बजाय निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा उन्हें अन्य सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों व श्रमिकों में सरकार के खिलाफ रोष बना हुआ है। इसी के चलते कर्मचारियों व श्रमिकों ने जुलूस-प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। उन्होंने सरकार से श्रम कानूनों में किए जा रहे बदलाव को तुरंत रोकने, 23 जुलाई को लोकसभा में पेश लेबर कोड बिल तुरंत वापस, रेलवे, बैंक, बीमा, परिवहन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी विभागों के निजीकरण पर तुरंत रोक, मौजूदा श्रम कानूनों का सख्ती से पालन, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये, ठेका सफाई कर्मचारियों को वापस लगाने, समय पर वेतन देने समेत अन्य मांगों को लागू करने की मांग की। इस मौके पर सुनीता, सतवीर, सुरेश चौहान, इंद्र सिंह, राममेहर शर्मा, राजेंद्र खत्री, महावीर सिंह, महेंद्र सिंह भनवाला, महेश कुमार, आनंद शर्मा, सत्येंद्र गिरी, हरिप्रकाश, ईश्वर राठी, जयभगवान दहिया, रामलाल, धर्मपाल मलिक, नरेश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी