सेक्टर 12 का सामुदायिक केंद्र व पार्क बना सफेद हाथी

शहर के सेक्टर 12 में हुडा की ओर से बनाया गया सामुदायिक केंद्र व इसके पीछे बना पार्क कई सालों से सफेद हाथी बना हुआ है। लाखों रुपये की कीमत से बना सामुदायिक केंद्र निर्माण के बाद धूल फांक रहा है, वहीं पार्क में कॉलोनियों का पानी एकत्रित हो रहा है। इससे सेक्टरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टरवासियों का आरोप है कि अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 05:13 PM (IST)
सेक्टर 12 का सामुदायिक केंद्र व पार्क बना सफेद हाथी
सेक्टर 12 का सामुदायिक केंद्र व पार्क बना सफेद हाथी

जागरण संवाददाता, सोनीपत: शहर के सेक्टर 12 में हुडा की ओर से बनाया गया सामुदायिक केंद्र व इसके पीछे बना पार्क कई सालों से सफेद हाथी बना हुआ है। लाखों रुपये की कीमत से बना सामुदायिक केंद्र निर्माण के बाद धूल फांक रहा है, वहीं पार्क में कॉलोनियों का पानी एकत्रित हो रहा है। इससे सेक्टरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टरवासियों का आरोप है कि अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।

हुडा की ओर से दिल्ली रोड पर करीब 400 एकड़ में सेक्टर स्थापित किया गया है। सेक्टर में लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पार्कों व एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया गया है। इसके बावजूद यहां का सामुदायिक केंद्र व एक पार्क गंदगी से अटा हुआ है। हुडा ने अभी तक सामुदायिक केंद्र को सेक्टरवासियों के हवाले नहीं किया है। यहां एक ठेकेदार के कुछ का¨रदे अपना आशियाना बनाकर रहते हैं। इसके अलावा पार्क में आसपास की कॉलोनियों का दूषित पानी जमा रहता है। हुडा द्वारा निगम को सौंपने के बाद भी पार्क का सुधार नहीं हो रहा है। इस कारण सेक्टरवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हुडा की ओर से बनाया गया पार्क घरों से काफी दूर है। यहां शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा पार्क में न बैठने की जगह और न लाइटों की सुविधा है। इसलिए सेक्टरवासी दूसरे पार्कों का सहारा ले रहे हैं, जबकि संबंधित विभाग सेक्टरवासियों से रखरखाव के नाम पर पैसा ले रहा है। अधिकारियों को चाहिए कि सेक्टरवासियों को पार्क की सुविधा दी जाए।

-आरएस आहुजा, सेक्टरवासी। सेक्टरवासियों को सामुदायिक केंद्र की सुविधा देने के लिए कई बार हुडा अधिकारी को लिखित व मौखिक मांग की है। इसके बावजूद सेक्टरवासी दूसरी जगह कार्यक्रम करने पर मजबूर हो रहे हैं। हालात यह है कि लाखों रुपये के इस केंद्र में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। हुडा अधिकारियों को इसकी सुविधा सेक्टरवासियों को देनी चाहिए। इसके लिए हुडा को दोबारा पत्र लिखा जाएगा।

-राजेंद्र मलिक, प्रधान, सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी