Sonipat liquor Scam: सोनीपत शराब घोटाले में मुख्य आरोपित भूपेंद्र की जमानत पर सुनवाई आज

Sonipat liquor Scam भूपेंद्र पर लॉकडाउन के दौरान शराब गोदाम से पुलिस की केस प्रापर्टी की 5500 से ज्यादा शराब की पेटी चोरी कर बेचने का आरोप है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 10:28 AM (IST)
Sonipat liquor Scam: सोनीपत शराब घोटाले में मुख्य आरोपित भूपेंद्र की जमानत पर सुनवाई आज
Sonipat liquor Scam: सोनीपत शराब घोटाले में मुख्य आरोपित भूपेंद्र की जमानत पर सुनवाई आज

सोनीपत, जागरण संवाददाता। Sonipat liquor Scam: अंतरराज्यीय शराब तस्कर भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई होगी। बता दें भूपेंद्र अंतरराज्यीय शराब तस्कर है। वह एक दशक से शराब की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो अभी हाल ही में दर्ज किए गए हैं। उस पर लॉकडाउन के दौरान शराब गोदाम से पुलिस की केस प्रापर्टी की 5500 से ज्यादा शराब की पेटी चोरी कर बेचने का आरोप है। उस मामले में उसका चार दिन का रिमांड पूरा होने पर 14 मई को न्यायालय में पेश किया गया था। उसके बाद 14 मई को दूसरे मामले में चार दिन का रिमांड लिया गया। उस पर पुलिस के एएसआइ जयपाल से मिलकर शराब का गबन करने का आरोप है। पुलिस द्वारा शराब की दो हजार पेटी शराब पकड़े जाने पर उसमें केवल 1100 पेटी ही दिखाई थी। इस मामले में पुलिस ने भूपेंद्र का नाम भी निकाल दिया था। इस मामले में पूछताछ को चार दिन का रिमांड लिया गया था।

पूछताछ के दौरान भूपेंद्र की हालत बिगड़ गई थी, जिसके चलते वह दो दिन पीजीआइ में भर्ती रहा था। पीजीआइ से रविवार शाम को छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को उसको न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने सेशन कोर्ट में पूछताछ के लिए पर्याप्त समय न मिलने का हवाला देकर चार दिन के रिमांड की और मांग की। न्यायालय ने उसको स्वीकार नहीं किया और भूपेंद्र को जेल भेजने के आदेश कर दिए। उसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र को सीजेएम कोर्ट में पेश कर एक अन्य मामले में रिमांड लेने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में शराब घोटाले का मामला सामने ही पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। इस मामले में अब तक कई आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी