15 से अधिक संक्रमित मिलने वाले गांव में बनेंगे कोविड-केयर सेंटर

बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव थाना कलां व सिसाना का दौरा किया और वहां पर बनाए गए कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:08 PM (IST)
15 से अधिक संक्रमित मिलने वाले गांव में बनेंगे कोविड-केयर सेंटर
15 से अधिक संक्रमित मिलने वाले गांव में बनेंगे कोविड-केयर सेंटर

संवाद सहयोगी, खरखौदा : ग्रामीण अंचल में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके तहत जिले के जिस भी गांव में 15 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मिलेंगे उसे हाट स्पाट घोषित कर गांव में ही कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव थाना कलां व सिसाना का दौरा किया और वहां पर बनाए गए कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि जिले में 35 गांवों को हाट स्पाट घोषित किया गया है, जिसमें रोजाना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मानिटरिग की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाट स्पाट गांवों में कोविड-केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं, इनमें 25 बेड की व्यवस्था होगी। जिसमें संक्रमित लोगों को जरूरत पड़ने पर भर्ती किया जाएगा और यहीं पर उन्हें जरूरी दवाएं, खाना मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सिसाना व हरसाना कलां गांवों का भी दौरा किया। उपायुक्त द्वारा लोगों से आह्वान किया गया है कि वह बीमारी से घबराए नहीं बल्कि लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाए, ताकि संक्रमण होने पर इसका शुरुआती स्तर पर ही इलाज हो सके। वहीं उन्होंने लोगों को टेस्ट करवाने के साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आने को कहा। इस मौके पर एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम डा. अनमोल, डीएसपी डा. रवींद्र कुमार, सीएमओ जेएस पूनिया, डा. दिनेश छिल्लर, तहसीलदार खरखौदा अनिल कुमार तथा बीडीईओ मनीष मलिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सभी की टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के आदेश

उपायुक्त द्वारा सीएमओ को आदेश दिए गए कि हाट स्पाट घोषित किए गए गांवों में ना केवल कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाए बल्कि वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जाए। इसके साथ ही प्रशासन की और ग्राम समन्वय समिति का भी हर गांव में गठन किया गया है। जिसमें पूर्व सरपंच, ग्राम सचिव, एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर्स तथा गांव के नंबरदारों को शामिल किया गया है। वहीं गांवों में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर तथा एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आक्सीमीटर व अन्य सभी उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे ताकि वे गांवों के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर किसी व्यक्ति का आक्सीजन लेवल कम पाया जाता है तो उसे इन आइसोलेशन सेंटर पर लेकर आएं और उनका कोविड टेस्ट करवाएं।

इन गांवों को घोषित किया हाट स्पाट

जिले में हाट-स्पाट सूची में शामिल 35 गांवों में गांव कथूरा, धनाना, बैंसवाल, खानपुर, भैंसवाल कलां, पुरखास, बड़ी, टेहा, दातौली, मुंडलाना, बरोदा, शामड़ी, जागसी, कबीरपुर, डीक्रस्ट, हरसाना कलां, जुआं, मुरथल, रेवली, शाहपुर तुर्क, बैंयापुर, थाना कलां, फिरोजपुर बांगर, गोपालपुर, जटोला, रामपुर, टीडीआइ किग्सबरी, जिदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सीआरपीएफ कैंप खेवड़ा, नांगल कलां, सनशाइन काउंटी,सिसाना, खांडा, रोहणा, मटिडू व सेहरी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी