दस दिनों के प्रदर्शन के बाद क्लास लौटे आइटीआइ छात्र

जागरण संवाददाता, सोनीपत: ¨प्रसिपल पर अभद्र भाषा का आरोप लगाकर पिछले दस दिनों से तबादले की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 03:00 AM (IST)
दस दिनों के प्रदर्शन के बाद क्लास लौटे आइटीआइ छात्र
दस दिनों के प्रदर्शन के बाद क्लास लौटे आइटीआइ छात्र

जागरण संवाददाता, सोनीपत: ¨प्रसिपल पर अभद्र भाषा का आरोप लगाकर पिछले दस दिनों से तबादले की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे आइटीआइ छात्र सोमवार को संस्थान लौटे। छात्रों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ बजे से ही आइटीआइ के मुख्य द्वार पर जुटना शुरू किया और वहीं पर बैठकर कक्षा लगाने की तैयारी करने लगे। इस दौरान मामले की जांच में शामिल रहे तहसीलदार हितेंद्र शर्मा व कार्यवाहक ¨प्रसिपल शमशेर मलिक ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से संस्थान पहुंचकर क्लास लगाने की अपील की, जिसे छात्रों ने कुछ शर्तों के साथ मान लिया और संस्थान में प्रवेश किया।

छात्रों ने कहा कि अगर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ¨प्रसिपल जगमेंद्र ¨सह छुट्टी काटकर वापस संस्थान लौट आए तो वह दोबारा से प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने छात्र व छात्र नेताओं पर दर्ज किए मुकदमे वापस लेने के साथ ही संस्थान से नाम काटे गए छात्रों को बहाल करने की मांग की। इन सभी मांगों पर प्रशासनिक अधिकारी व संस्थान के अध्यापकों द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद वह क्लास रूम लौटे।

छुट्टी से वापस लौटने पर फिर शुरू होगा संग्राम

सोमवार को छात्रों के क्लासरूम लौटने पर यह मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। आइटीआइ के प्रदर्शनकारी छात्रों सहित छात्र एकता मंच के सदस्यों ने कहा है कि अगर ¨प्रसिपल दोबारा से संस्थान लौटकर आते हैं तो वह फिर से मुखर हो जाएंगे और बड़े स्तर पर क्लास का बहिष्कार करके आंदोलन छेड़ देंगे। अब प्रशासनिक अधिकारियों की सलाह पर ¨प्रसिपल जगमेंद्र ¨सह छुट्टी पर चले तो गए हैं मगर यह छुट्टी कितनी लंबी चलेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है। संस्थान में दस दिन बाद परीक्षा शुरू हो जाएगी। अगर इस दौरान इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो सैकड़ों विद्यार्थियों की परीक्षा पर नकारात्मक असर पड़ने की पूरी संभावना है। इससे पहले लगातार दस दिनों तक क्लास न लगाने से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है।

chat bot
आपका साथी