किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए सिक्योरिटी जमा कराई, मोटर के लिए भटक रहे

बिजली निगम ने किसानों से करीब दो साल पहले खेतों में ट्यूबवेलों के बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदन मांगे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:04 PM (IST)
किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए सिक्योरिटी जमा कराई, मोटर के लिए भटक रहे
किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के लिए सिक्योरिटी जमा कराई, मोटर के लिए भटक रहे

संवाद सहयोगी, गोहाना : बिजली निगम ने किसानों से करीब दो साल पहले खेतों में ट्यूबवेलों के बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदन मांगे थे। नियमानुसार जिन किसानों ने आवेदन किए, निगम ने बाद में उनसे सिक्योरिटी जमा करवा ली। किसानों को अब तक ट्यूबवेलों के कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। किसानों ने कहा कि अब निगम अधिकारी उन्हें अपने स्तर पर मोटर खरीदने को कह रहे हैं लेकिन बाजार में मोटर नहीं मिल रही हैं। सोमवार को विभिन्न गांवों के किसानों ने महम रोड स्थित निगम के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

किसान अजीत मलिक, राकेश, विक्की, जोगेंद्र, विशु, भोखर, सुनील, नरेश, सतबीर ने कहा कि निगम द्वारा सरकार की योजना के अनुसार ट्यूबवेलों के कनेक्शनों के लिए फाइव स्टार मोटर के लिए सिक्योरिटी जमा करवाई थी। अब अधिकारी फाइव स्टार मोटर देने से मना कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना कि किसान अपने स्तर पर टू स्टार मोटर खरीदें और मोटर का बिल कार्यालय में जमा करवाकर अपनी सिक्योरिटी वापस ले सकते हैं। किसानों ने कहा कि बाजार में निगम की शर्तों के अनुसार मोटर उपलब्ध नहीं हैं। अधिकतर किसानों के खेतों में धान की रोपाई व बिजाई हो चुकी है। ऐसे में खेतों में खंभे गाड़ने और ट्रांसफार्मर रखने के कार्य में भी बाधा आएगी। किसानों ने उन्हें जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी