एसपी से से¨टग बता मुकदमा खारिज कराने के नाम पर की ठगी

जागरण संवाददाता,सोनीपत : पुलिस अधीक्षक के साथ से¨टग बता मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले को रफा-दफा कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST)
एसपी से से¨टग बता मुकदमा खारिज कराने के नाम पर की ठगी
एसपी से से¨टग बता मुकदमा खारिज कराने के नाम पर की ठगी

जागरण संवाददाता,सोनीपत : पुलिस अधीक्षक के साथ से¨टग बता मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले को रफा-दफा करवाने का भरोसा दिला अधिवक्ता द्वारा 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत थाना सिटी पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर की न्यू तारा नगर निवासी निर्मला ने थाना सिटी पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है उनका परिवार हर्ष नशा मुक्ति के नाम से केंद्र चलाता है। केंद्र में रह रहे एक युवक नसीम पर मादक पदार्थ से संबंधित मामला दर्ज हुआ था। मामले की पैरवी के लिए उन्होंने निरंजन नेहरा नाम के अधिवक्ता से संपर्क किया था। अधिवक्ता ने बातों -बातों में कहा कि वह मुकदमे को खारिज करवा सकता है। एसपी से उसकी अच्छी से¨टग है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह उसकी बातों में आ गए। अधिवक्ता ने कहा कि एसपी को देने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में देने होंगे, वहीं 10 हजार रुपये उसे भी देने होंगे ,इतने पैसे में मुकदमा खारिज हो जाएगा। इस पर वीरेंद्र व शेरा नाम के दो व्यक्तियों के सामने अधिवक्ता को 40 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद कई बार पूछने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पैसे वापस देने में भी आनाकानी करता रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी