नवरात्र पर शहर में मीट की दुकानें बंद करने की मांग

संवाद सहयोगी, खरखौदा : मंगलवार को कई संगठनों के सदस्यों व शहरवासियों ने मिलकर एसडीएम राजीव अहलावत को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:28 PM (IST)
नवरात्र पर शहर में मीट की दुकानें बंद करने की मांग
नवरात्र पर शहर में मीट की दुकानें बंद करने की मांग

संवाद सहयोगी, खरखौदा : मंगलवार को कई संगठनों के सदस्यों व शहरवासियों ने मिलकर एसडीएम राजीव अहलावत को एक ज्ञापन सौंपकर नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की। एसडीएम ने नगरपालिका सचिव राजेंद्र कुमार को आदेश जारी किए कि तत्काल प्रभाव से शहर में चल रही मीट की दुकानों को बंद करवाया जाए।

मंगलवार को भगत ¨सह युवा वेलफेयर सोसाइटी, ¨हद नौजवान महासभा, केशव सेवा समिति सदस्यों सहित शहरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के पावन पर्व के मद्देनजर शहर में बिकने वाले मीट पर प्रतिबंध लगाया जाए। इस दौरान उन्होंने मांग की कि रेहड़ियों पर लगने वाले अंडों के स्टाल भी बंद करवाए जाएं। एसडीएम राजीव अहलावत ने नगरपालिका सचिव राजेंद्र ¨सह को तत्काल प्रभाव से शहर में खुली मीट की दुकानों को बंद करवाने के आदेश दिए। नगरपालिका सचिव राजेंद्र ¨सह का कहना है कि बाकायदा सभी मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर नवरात्र में मीट की दुकानें बंद रखने के नोटिस जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर सतनारायण सैनी, रवींद्र, अंकित, हरिओम, नीरज, मनीष, विकास, मुकेश, संदीप, नंबरदार दयानंद, रवि, राकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी