नप चेयरपर्सन पर भड़के 6 पार्षद, विकास में पक्षपात का आरोप

संवाददाता,संवायदी गोहाना: नगर परिषद (नप) की चेयरपर्सन रजनी विरमानी पर शहर के 6 नगर पार्षद भड़क गए।

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 10:27 PM (IST)
नप चेयरपर्सन पर भड़के 6 पार्षद, विकास में पक्षपात का आरोप
नप चेयरपर्सन पर भड़के 6 पार्षद, विकास में पक्षपात का आरोप

संवाददाता,संवायदी गोहाना: नगर परिषद (नप) की चेयरपर्सन रजनी विरमानी पर शहर के 6 नगर पार्षद भड़क गए। पार्षदों ने चेयरपर्सन पर शक्तियों का केंद्रीयकरण करने की कोशिश के साथ विकास में पक्षपात करने का आरोप लगाया। वार्ड-4 की पार्षद शोभा कपूर, वार्ड-6 की सुजीता दांगी, वार्ड-7 की आशा जैन, वार्ड-10 के बिजेंद्र भनवाला, वार्ड-16 के राजबीर मलिक और वार्ड-18 के पार्षद जगबीर पांचाल ने कहा कि चेयरपर्सन रजनी विरमानी सब शक्तियां अपने हाथ में केंद्रित करना चाहती हैं। वह पार्षद ही नहीं, जेई, एमई और सचिव तक की शक्तियां स्वयं इस्तेमाल करना चाहती हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान में सचिव की निष्पक्षता से परेशान हो कर उसका तबादला करवा दिया गया। वार्डों के विकास में भेदभाव किया जा रहा है। पार्षदों ने कहा कि सफाई का लाखों रुपये का ठेका देने के बावजूद गलियों और नालियों की हालत नारकीय है। पार्षदों ने रोहटा पार्क की रेहड़ी मार्केट के स्थान पर आपत्ति की और रेहड़ी वालों की इस आशंका से सहमति जाहिर की कि मार्केट मुख्य सड़क पर स्थित न होने से वहां ग्राहक नहीं जाएंगे। पार्षदों ने सोनीपत चुंगी से पानीपत चुंगी के बीच ड्रेन-8 के दोनों किनारे रेहड़ी मार्केट बनाने का सुझाव दिया और कहा कि इससे नगरपरिषद को भी आय होगी।

दूसरी तरफ नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने पार्षदों के आरोपों के बारे में कहा कि वह सबका साथ, सबका विकास व सबका सम्मान की नीति पर चल रही हैं। सचिव के तबादले का अतिक्रमण हटवाने से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह तबादला पार्षदों की मांग पर हुआ है। सचिव के खिलाफ गन्नौर में भी शिकायतें थीं जहां का उसके पास अतिरिक्त चार्ज था। उनके अनुसार किस वार्ड में कितना पैसा लगा, इसकी डिटेल भेदभाव को झुठला रही है। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए वह स्वयं रोजाना 2 वार्डों का दौरा कर रही हैं। रेहड़ी मार्केट के स्थान के बारे में पार्षदों के सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।।

chat bot
आपका साथी