डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 68 हजार उड़ाए

जासं, सोनीपत : कच्चे क्वार्टर में गुलशन स्टोर के मालिक से उनके डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर खाते से

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 08:31 PM (IST)
डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 68 हजार उड़ाए

जासं, सोनीपत : कच्चे क्वार्टर में गुलशन स्टोर के मालिक से उनके डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर खाते से करीब 68 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कच्चे क्वार्टर में गुलशन स्टोर के मालिक गुलशन लाल ने बताया कि उसका खाता एटलस रोड स्थित यश बैंक में है। बैंक की ओर से उसे एक डेबिट कार्ड दिया गया था, जिसका लंबे समय से वह इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। मंगलवार को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से उसने यश बैंक में पहुंचकर कार्ड का पासवर्ड पूछा। इसके बाद बुधवार को सुबह के समय उसके फोन पर एक कॉल आई और कहा कि वह मुंबई से बैंक का प्रतिनिधि अजय कुमार बोल रहा है। उसने यह भी कहा कि गुलशन ने एक दिन पहले ही बैंक से पासवर्ड पता किया है। इस पर गुलशन को यकीन हो गया कि कॉल बैंक से संबंधित किसी अधिकारी की है और उसके पूछने पर गुलशन ने सब जानकारी उसे दे दी। देखते ही देखते उसके खाते से करीब 68 हजार रुपये कम हो गए। मामले की सूचना बैंक अधिकारियों व पुलिस को दी गई।

थाना सिविल लाइन प्रभारी वीरेंद्र राव ने बताया कि डेबिट कार्ड का नंबर पूछकर करीब 68 हजार रुपये उड़ाने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोन करने वाले अपना परिचय मुंबई से अजय कुमार के रूप में दिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कॉल मुंबई से नहीं बल्कि बिहार से की गई थी।

chat bot
आपका साथी