पानी निकासी के लिए लगेंगे चार वाटर रिचार्ज सिस्टम

जागरण संवादाता, खरखौदा दिल्ली मार्ग स्थित सब्जी मंडी की पानी निकासी की समस्या को दूर करने के ल

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 07:28 PM (IST)
पानी निकासी के लिए लगेंगे चार वाटर रिचार्ज सिस्टम

जागरण संवादाता, खरखौदा

दिल्ली मार्ग स्थित सब्जी मंडी की पानी निकासी की समस्या को दूर करने के लिए मार्के¨टग बोर्ड ने योजना बनाई है। मंडी प्रांगण के विभिन्न हिस्सों में चार वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाकर बारिश के पानी को सीधे ही जमीन के भीतर उतारा जाएगा ताकि मंडी के किसी भी हिस्से में पानी का ठहराव न हो। मंडी प्रशासन के मुताबिक इसके टेंडर छोड़े जा चुके हैं। जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जानी है। रिचार्ज सिस्टम लगाए जाने के बाद मंडी आढ़तियों, किसानों व सब्जी खरीदने व बेचने वालों को काफी राहत मिलेगी। लेकिन यहां पर जमीनी जल स्तर काफी कम होने के कारण रिचार्ज सिस्टम कितना कामयाब होगा ये तो भविष्य पर निर्भर है।

मंडी आढ़तियों का कहना है कि मंडी की पानी निकासी के लिए मंडी का लेवल शहर के लेवल के मुताबिक किया जाना चाहिए। वहीं मंडी की चारदीवारी भी कराई जानी चाहिए व मंडी में फैली हुई गंदगी को भी दूर किया जाना चाहिए। दिल्ली मार्ग पर स्थित नई सब्जी मंडी में पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान न होने से मंडी आढ़ती कई बार एसडीएम राजीव अहलावत से मिल चुके हैं। जिन्होंने पंप सेट लगाकर एक बार तो मंडी में जमा बारिश के गंदे पानी की निकासी करवा दी है। लेकिन समस्या का अभी तक स्थाई हल नहीं हुआ है। जिसके कारण आढ़तियों व किसानों को हर बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आढ़तियों को पिछले काफी समय से इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। सब्जी मंडी के हालात ये हैं कि बारिश आते ही मंडी का पानी सीवरेज में जाने के बजाय एक तो शहर का पानी भी मंडी में ही घुसना शुरू हो जाता है वहीं दूसरी तरफ साथ लगते जोहड़ व बस्ती का पानी भी मंडी प्रांगण में ही जमा हो जाता है। मंडी में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो जाती है। जिसके कारण किसानों व आढ़तियों को परेशानी उठानी पड़ती है। रिचार्ज सिस्टम अगर सफल हुए तो मंडी प्रशासन को काफी फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी