आवेदन पत्र की फीस कम करने को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनीपत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को भी सीआरए कालेज क

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 06:54 PM (IST)
आवेदन पत्र की फीस कम करने को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनीपत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को भी सीआरए कालेज के सामने प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कालेज प्रशासन पर आवेदन पत्र की फीस अधिक वसूलने का आरोप लगाया। कालेज के सदस्यों ने पहले कालेज के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर उनसे आवेदन पत्र की फीस कम करने की मांग की। लेकिन कालेज प्राचार्य की तरफ फीस कम करने के लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया। इसके बाद सदस्यों ने आवेदन पत्र को आग लगाई।

इससे पहले परिषद के सदस्यों ने पूरे शहर में मनमानी करने वाले कालेजों के खिलाफ जुलूस निकाला। सीआरए कालेज संयोजक युगल सरोहा ने कहा कि दाखिला लेने के लिए मात्र एक पेज के फार्म की जरूरत होती है, जिसकी अधिकतम कीमत पांच रुपये हो सकती है। परंतु कालेज आवेदन पत्र के नाम पर 400 से 500 रुपये वसूल रहा है। जो सरासर यूनिवर्सिटी के नियम के विरुद्ध है।

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

परिषद के सदस्यों ने आवेदन पत्र की फीस कम करने को लेकर उपायुक्त राजीव रतन को भी ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने उपायुक्त के सामने मांग रखी कि कालेजों को फीस कम करने का निर्देश जारी किया जाए।

chat bot
आपका साथी