शू¨टग में पदक विजेता हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, गोहाना: गुड़गांव में आयोजित हुई पहली बाबा परमहंस मेमोरियल शू¨टग चैंपियनशिप में गो

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 06:02 PM (IST)
शू¨टग में पदक विजेता हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, गोहाना:

गुड़गांव में आयोजित हुई पहली बाबा परमहंस मेमोरियल शू¨टग चैंपियनशिप में गोहाना की टेन-एक्स शू¨टग रेंज के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत सहित चार पदक जीते। पदक विजेता निशानेबाजों का सोमवार को हुडा सेक्टर-7 स्थित रेंज में नागरिक अभिनंदन किया गया।

कोच आशीष मलिक ने बताया कि 18 व 19 अप्रैल को गुड़गांव में पहली बाबा परमहंस मेमोरियल शू¨टग चैंपियनशिप आयोजित करवाई गई। इस चैंपियनशिप में गोहाना की टेन-एक्स शू¨टग रेंज के खिलाड़ी कप्तान सिवाच ने 21 से अधिक के आयु वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल की स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-14 वर्ग में सक्षम ने 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता। 21 से अधिक के आयु वर्ग के लिए आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धा में विकास ने रजत पदक जीता। वरिष्ठ ओपन वर्ग में कर्मबीर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में रेंज के निशानेबाज राहुल मेहंदीरत्ता, धनंजय मलिक, रवि मलिक, केशव व रोबिन मोर ने भी भाग लिया। पदक विजेता खिलाड़ियों का सोमवार को हुडा सेक्टर स्थित-7 शू¨टग रेंज में नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में समाज सेवी प्रदीप लठवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने रेंज में निशानेबाजों को अभ्यास के लिए इलेक्ट्रानिक्स मशीन देने की घोषणा की। इस मौके पर महेंद्र ¨सह मलिक, आहुति संस्था के संयोजक सुरेंद्र विश्वास, डा. मुकेश दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी