एक नजर: शिविर में दो सो से अधिक रोगियों की जांच

जासं, सोनीपत: एटलस रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में साकेत सिटी अस्पताल नई दिल्ली व रोटरी क्

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:50 PM (IST)
एक नजर: शिविर में दो सो से अधिक रोगियों की जांच

जासं, सोनीपत:

एटलस रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में साकेत सिटी अस्पताल नई दिल्ली व रोटरी क्लब सोनीपत मिड टाउन द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क मल्टी स्पैशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 250 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में प्रसूति एवं स्त्री रोग, कॉस्मैटिक सर्जरी, जोड़, कमर और पीठ दर्द, हृदय रोग एवं मधुमेह जैसी बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया। डा. ऊषा, एम. कुमार, डा. गौरव भारद्वाज, डा. विमल, डा. फारूक ने अपनी टीम के साथ शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष भूपेश चन्दना ने साकेत सिटी अस्पताल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में पैप स्मीयर, ई.सी.जी., बी.एम. आई., शूगर और बी.पी. जैसी बीमारियों की भी जांच की गई।

chat bot
आपका साथी